भारत में रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकल हंटर 350 लॉन्च कर दी है. बाइक के फीचर्स से लेकर लुक और कीमत तक की डिटेल्स पहले ही लीक हो चुकी है. इस बाइक में नई क्लासिक 350 और Meteor 350 वाला ही इंजन और प्लेटफॉर्म मिलने वाला है. साथ ही इसे एक नियो-रेट्रो टूरर और स्क्रैम्बलर बाइक के जैसा लुक दिया जाएगा. और यह मोटरसाइकल खास तौर पर इंडियन मार्केट में टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज के साथ ही जावा-येज्दी जैसी कंपनियों की मिड रेंज बाइक्स को कड़ी टक्कर देगी.
क्या है Hunter 350 फीचर्स
हंटर 350 डिजिटल सर्कुलर स्पीडोमीटर के साथ आती है. हालांकि, दोनों वैरिएंट्स में स्पीडोमीटर अलग-अलग है. मेट्रो वैरिएंट में रेट्रो वैरिएंट के मुकाबले बड़ी डिजिटल स्पीडोमीटर मिलती है. मेट्रो वैरिएंट में ऑप्शनल एक्सेसरीज के तौर पर आपको ट्रिपर नेविगेशन पॉड मिलता है.
मेट्रो वैरिएंट में ड्युल-डिस्क ब्रेक्स और ड्युल-चैनल एबीएस मिलता है. वहीं, रेट्रो में पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक और सिंगल-चैनल एबीएस सिस्टम मिलता है. रेट्रो में आपको स्पोक्ड व्हील्स मिलते हैं जबकि मेट्रो में अलॉय व्हील्स मिलते हैं.
Hunter 350 का इंजन
रॉयल एन्फील्ड हंटर 350 का मुकाबला लुक और डिजाइन के आधार पर ट्रायम्फ स्ट्रीट से किया जा सकता है. इस बाईक में 349.34cc का इंजन होगा. ये मीटियॉर 350 की तरह ही है. ये बाइक 20 bhp की मैक्स पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगी. उम्मीद है कि कंपनी इसे एलॉय व्हील के साथ लेकर आ सकती है. इसमें फाइव-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा.इस बाइक की लंबाई-चौड़ाई छोटी है.
फ्यूल टैंक होगा छोटा
बाइक की लम्बाई चौड़ाई छोटी होने की वजह से ऐसा संभव हो सकता है कि इसका Fuel Tank छोटा हो. अगर ऐसा हुआ तो आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है. रॉयल एनफील्ड की अधिकतर गाड़ियों में समान्यत:15 लीटर का फ्यूल टैंक आता है.
Hunter 350 देगी कितनी माइलेज
रॉयल एनफील्ड की बाइक माईलेज कितना देगी इस बात पर सबकी निगाहे टिकी रहती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह बाइक 36.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दे सकती है.
किस डिज़ाइन और किस कलर में आयेगी ये बाइक
Hunter 350 बाइक के डिजाइन की बात करे तो हंटर 350 नियो-रेट्रो डिजाइन के साथ आती है. कंपनी ने इसे बिल्कुल नए स्टाइल और डिजाइन के साथ लॉन्च किया है. Hunter 350 के दोनों वैरिएंट्स कई कलर ऑप्शन्स के साथ आते हैं. मेट्रो वैरिएंट में एलईडी टेल लैम्प और सर्कुलर टर्न इंडिकेटर मिलता है.
वहीं, रेट्रो वैरिएंट में रेक्टैंगुलर टर्न इंडीकेटर्स और हैलोजन टेल लैम्प मिलता है. दोनों वैरिएंट्स हैलोजन हेडलैम्प के साथ आते हैं. एलईडी टर्न इंडीकेटर्स एक्सेसरीज के तौर पर मिलता हैइस बाइक के .Metro वैरिएंट्स में 6 कलर का ऑप्शन मिलता है. वहीं, Retro में 2 कलर का ऑप्शन मिलता है.
Hunter 350 की कीमत और बुकिंग
इस बाइक की बुकिंग 7 अगस्त से ही शुरू हो गई है. जबकि 10 अगस्त से टेस्ट ड्राइविंग शुरू होगी.-जिसमे रेट्रो हंटर फैक्ट्री सीरीज- 1,49,900 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई),मेट्रो,हंटर डैपर सीरीज- 1,63,900 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई),मेट्रो हंटर रेबल सीरीज- 1,68,900 रुपये (एक्स-शोरूम, चेन्नई)
हंटर 350 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस रोनिन, और होंडा सीबी 350 आरएस और जावा 42 के साथ रहेगा. ये बाइक्स भी एक रोडस्टर लुक में आती हैं. रॉयल एनफील्ड बाइक में गोल हेडलैम्प्स, इंडिकेटर्स और लंबी सिंगल-पीस सीट दी गई है, जो इसे विंटेज लुक देती है. इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं. दोनों ही टायर ट्यूबलैस हैं और दोनों में डिस्क ब्रेक भी मिलता है.