Monday, March 27, 2023
HomeUncategorizedRR vs RCB: 7 विकेट से जीतकर 14 साल बाद फाइनल में...

RR vs RCB: 7 विकेट से जीतकर 14 साल बाद फाइनल में पहुंची राजस्थान रॉयल्स, बैंगलोर का सपना फिर टूटा, बटलर का शतक

Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Qualifier 2: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंच गई। 14 साल बाद राजस्थान की टीम फाइनल में पहुंची है। वहीं इस हार के साथ ही आरसीबी का खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। राजस्थान की इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर। बटलर ने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। बटलर ने 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 6 छक्के जड़े। बटलर का इस सीजन में यह चौथा शतक है। इसके साथ ही वह एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए।

राजस्थान की टीम 29 मई 2022 को इसी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ फाइनल में भिड़ेगी। वहीं, बैंगलोर का आईपीएल 2022 का खिताब जीतने का सपना टूट गया। लगातार तीसरी बार बैंगलोर की टीम प्लेऑफ में पहुंचकर बाहर हुई है। इससे पहले आईपीएल के 2020 और 2021 में भी टीम एलिमिनेटर में हार गई थी। राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो वह क्वालिफायर-1 में गुजरात टाइटंस से हार गई थी। वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर न एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत हासिल की थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments