Wednesday, November 23, 2022
HomeBusinessRuPay Credit Card: UPI यूजर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, RBI ने जारी क‍िया नया...

RuPay Credit Card: UPI यूजर्स की बल्‍ले-बल्‍ले, RBI ने जारी क‍िया नया न‍ियम; UPI पर बिना चार्ज के कर सकेंगे इतना लेन-देन

अगर आप RuPay credit card का यूज करते हो तो आपके लिए एक अच्छी खबर आई है. अगर आप UPI के जरिए पैसे का ट्रांजेक्शन करते है तो आपको दो हजार रुपये तक के लेनदेन पर अब कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के बाद नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सर्कुलर जारी कर जानकारी शेयर की है.

RuPay Credit Card चार सालो से कर रही काम

मिली जानकारी के अनुसार पिछले 4 साल से रुपये क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) से परिचालन में है और लगभग सारे बड़े बैंक इससे जुड़े हुए हैं. इसके अलावा कुछ दिन पहले ही RBI ने UPI पर क्रेडिट कार्ड से पेमेंट की अनुमति देते हुए लिस्ट में रुपे क्रेडिट कार्ड को भी सम्मलित कर लिया है. हालांकि, किसी ऐप पर क्रेडिट कार्ड को जोड़ने और यूपीआई पिन सेट करने की प्रक्रिया में सभी प्रकार के लेन-देन में क्रेडिट कार्ड को सक्षम करने के लिए ग्राहक की सहमति जरूरी है.

मंगलवार 4 अक्टूबर को जारी किए गए सर्कुलर में कहा गया था कि यह सुविधा सर्कुलर के जारी होने की तारीख से लागू होगी. NPCI ने कहा है कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए ऐप की मौजूदा प्रक्रिया क्रेडिट कार्ड पर भी लागू होगी

Rupay क्रेडिट कार्ड को डेबिट कार्ड से भी एड किया जा सकता है. लेकिन इसमें भी UPI Pin सेट करना होगा और कार्ड के रूप में रुपे क्रेडिट कार्ड को इनेबल करना होगा. ऐसा करते ही क्रेडिट कार्ड से यूपीआई लेन देन शुरू हो जाएगा और 2,000 रुपये तक के लेन-देन पर कोई चार्ज नहीं देना होगा. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments