Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentSalman khan: धमकी कांड में लांरेन्स विश्नोई ने किया इनकार 

Salman khan: धमकी कांड में लांरेन्स विश्नोई ने किया इनकार 

2 दिन पहले एक्टर सलमान खान को धमकी भरा एक पत्र मिला जिसमे लिखा था की तुम्हे भी सिद्धू मूसेवाला की तरह मार दिया जायेगा. सलमान खान के धमकी वाले पत्र के बाद लॉरेंस बिश्नोई से तिहाड़ जेल में पूछताछ हुई है. लॉरेंस बिश्नोई ने बताया कि इस धमकी भरे पत्र देने में उसका कोई हाथ नहीं है.

लॉरेंस ने कहा कि सलमान को मारने की साजिश उसने पहले रची थी लेकिन इस बार धमकी देने में उसका कोई हाथ नहीं है. लॉरेंस का कहना है कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि सलमान के घर खत किसने भेजा है. बता दें कि बिश्नोई से पहले ही सिद्धू मूसेवाला के निधन की जांच चल रही है.

लॉरेंस बिश्नोई ने कहा – मेरा हाथ नहीं 

जब पुलिस ने गैंगस्टर बिश्नोई से सलमान खान को मिले खत को लेकर पूछताछ की तो बिश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसका इसमें कोई हाथ नहीं है। इसके अलावा ये भी नहीं पता कि ऐसा किसने किया है।’ 

कहाँ मिला था पत्र

रविवार को सुबह सलीम खान की सिक्योरिटी टीम को धमकी भरा ख़त मिला था. इससे पहले साल 2018 में लांरेन्स बिश्नोई ने सलमान खान को धमकी दी थी. जब सलमान का नाम काले हिरन के शिकार में आया.बिश्नोई ने उस समय कहा था कि ये सलमान ने जो किया वो सही नहीं है और इसके लिए वह उन्हें सजा देंगे.

इसी कारण लग रहा था की सलमान के धमकी भरे खत के पीछे बिश्नोई का हाथ है.इसके अलावा जांचकर्ताओं ने उस व्यक्ति की पहचान करने के लिए इलाके के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज इकठा की हैं. रविवार को बांद्रा बैंडस्टैंड में उस बेंच पर धमकी भरा पत्र रखा था जिस पर सलीम खान बैठे थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments