बॉलीवुड के सुपर स्टार भाईजान सलमान खान और रियलिटी शो बिग बॉस के फैन्स के लिए एक बुरी खबर आई है. ऐसा पता चला है कि सबके फेवरेट सलमान खान कुछ दिनों तक बिग बॉस में शामिल नहीं हो पाएंगे. क्योंकि एक्टर की तबीयत खराब है. उन्हें डेंगू की शिकायत हो गई है इसलिए उनकी जगह अब इस शो को मनोरंजन जगत का एक दूसरा कलाकार होस्ट करने वाला है.
सलमान खान को हुआ डेंगू
बिग बॉस के फैन्स यहजान कर दुखी होगे कि उनके फेवरेट बॉस सलमान खान को डेंगू हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान पिछले दो हफ्ते से ‘किसी का भाई, किसी की जान’ फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे थे. इस दौरान उन्हें डेंगू होने का पता चला. सलमान की हेल्थ को देखते हुए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है. यही वजह है कि सलमान खान ‘वीकेंड का वार’ भी होस्ट नहीं करेंगे.
करण जौहर करेगे बिग बॉस को होस्ट
अभिनेता को डेंगू होने की वजह से अब दर्शक कुछ समय के लिए सलमान खान को बिग बॉस में नहीं देख पाएंगे. उनकी जगह अब मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर इस शो के कुछ एपिसोड्स होस्ट करते दिखेंगे. इससे पहले करण ने बिग बॉस के ओटीटी वर्जन के पहले सीजन को भी होस्ट किया था. ऐसे में सलमान की हालत देखते हुए अब करण को कुछ समय के लिए बिग बॉस 16 की कमान सौंप दी गई है.
बताया जाता है कि करण जौहर को खुद सलमान खान ने ‘बिग बॉस 16’ होस्ट करने के लिए राज़ी किया है. सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और कहा कि वो शो होस्ट करें. इसके अलावा, कलर्स और एंडेमोल ने करण को एक ऐसा ऑफर दिया, जिसे वह मना नहीं कर सके. यानी कि उन्हें शो को होस्ट करने के लिए मोटी रकम दी गई है.