Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentSalman Khan Nikhat Zareen Video: सलमान खान ने कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड...

Salman Khan Nikhat Zareen Video: सलमान खान ने कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकहत जरीन के साथ आइकॉनिक गाने पर किया डांस वायरल हुआ वीडियो

करोड़ों दिलों पर राज़ करने वाले बालीवुड के एक्टर सलमान खान (Salman Khan) उनका हर अंदाज उनके फैन्स के लिए आइकन होता है. सलमान खान की कोई भी फिल्म हो फैन्स उसका बेसब्री से इन्तजार करते हैं. इस समय सलमान आने वाली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. इन्ही बिजी शेड्यूल के बीच सलमान खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आइये जानते है क्या है वीडियो में

साथिया तूने क्या किया, गाने पर डांस कर रहे सलमान -ज़रीन

बॉक्सर निकहत जरीन ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे सलमान खान कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट बॉक्सर निकहत जरीन के साथ अपना आइकॉनिक गाना… साथिया तूने क्या किया, रीक्रिएट करते नजर आ रहे है. इस वीडियो में सलमान खान को काले रंग की पैंट के साथ सफेद शर्ट पहने देखा जा सकता है, जबकि निकहत को नीले रंग की एथलीजर में देखा जा सकता है.  

क्या कहा निकहत जरीन ने

निकहत जरीन ने सलमान खान के साथ अपने इस वीडियो को शेयर करते हुए निकहत ने लिखा है… ‘आखिरकार इंतजार खत्म हुआ.’ इसके साथ ही उन्होंने #dreamcometrue भी लिखा है…जिससे साफ जाहिर होता है कि सलमान खान से मिलना उनका एक सपना था, जो कि अब पूरा हुआ.

 बॉलीवुड फिल्मों को पसंद करने वाली बॉक्सर निकहत ने कहा कि अगर उन पर एक बायोपिक बनती है, तो वह चाहती हैं कि आलिया भट्ट मुख्य भूमिका निभाएं. “मैं चाहती हूं कि आलिया भट्ट मेरे किरदार को पर्दे पर उतारें. क्योंकि उसे भी डिंपल आता है और मेरे को भी डिंपल आता है (क्योंकि उसे डिंपल हो गए हैं और मैं भी).  इसी साल अगस्त में, जरीन ने उत्तरी आयरलैंड की कार्ली मैक नॉल पर अपना दबदबा कायम करने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों 2022 लाइट फ्लाईवेट (50 किग्रा) में खिताब जीता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments