Monday, November 28, 2022
HomeEntertainmentSalman Khan Pooja Hegde Snapped Together Kalina Airport: लद्दाख से शूटिंग...

Salman Khan Pooja Hegde Snapped Together Kalina Airport: लद्दाख से शूटिंग कर लौटे सलमान और पूजा हेगड़े, एयरपोर्ट पर कुछ इस तरह की तस्वीरें हुई वायरल

सलमान खान इस समय अपनी फिल्म भाईजान को लेकर चर्चा में है.सलमान खान ने शुक्रवार को लद्दाख से अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. वे कुछ दिनों से लेह-लद्दाख में अपनी अगली फिल्म ‘भाईजान’ की शूटिंग कर रहे थे. शनिवार को  वे शूटिंग खत्म कर लद्दाख से वापस लौट आए. मुंबई स्थित कलीना एयरपोर्ट पर सलमान और पूजा एक दुसरे को गले लगते हुए दिखे, इनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

Salman Khan Pooja Hegde Snapped Together Kalina Airport

सलमान -पूजा लौटे मुंबई

सलमान और पूजा ने भाईजान फिल्म की लेह लाद्दख की शूटिंग पुरी कर शनिवार को मुंबई वापस लौट आये है.   कलीना एयरपोर्ट पर सलमान खान का डैशिंग लुक देखने को मिला. ब्लू शर्ट, जींस के साथ शेड्स लगाए भाईजान जबरदस्त अंदाज में नजर आए तो वहीं पूजा हेगड़े भी काफी हसीन लग रही थीं. एयरपोर्ट पर दोनों एक दूसरे को गले  लगाते नजर आये सलमान और पूजा पहली बार किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले है. 

Salman Khan Pooja Hegde Snapped Together Kalina Airport

भाईजान मूवी का है सबको इन्तजार

भाईजान’ मूवी सलमान और पूजा की एक्शन कॉमेडी फिल्म है. जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित किया गया हैं.  सलमान खान अभिनय के साथ पहली बार प्रोडक्शन में भी हाथ आजमा रहे हैं. भाईजान मूवी 2014 में आई तमिल फिल्म ‘वीरम’ की हिंदी रीमेक है. साल 2021 में आई फिल्म ‘अंतिम’ के बाद सलमान खान ‘भाईजान’ में नजर आने वाले हैं. इसी बीच दक्षिण फिल्म ‘गॉडफादर’ में उनका केमियो रोल देखने को मिलेगा. 

Salman Khan Pooja Hegde Snapped Together Kalina Airport

सलमान खान की फिल्म ‘भाईजान’ का लोगो को काफी लंबे समय से इन्तजार है. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और जगपति बाबू नजर आएंगे. वहीं ‘बिग बॉस’ फेम शहनाज गिल, राघव जुयाल भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे. साउथ के सुपरस्टार राम चरण का भी ‘भाईजान’ केमियो रोल देखने को मिलेगा. 

सलमान-पूजा की आने वाली फिल्मे

सलमान खान की आने वाली फिल्मो में भाईजान,के अलावा कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 भी है. जिसकी शूटिंग इस साल पूरी हो गई थी और इसमें इमरान हाशमी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. ये फिल्म मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित और यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है. 

Salman Khan Pooja Hegde Snapped Together Kalina Airport

वही पूजा हेगड़े रोहित शेट्टी की सर्कस में रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगी. फिल्म 2022 में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments