सुपरहिट पुष्पा में आइटम डांस ‘ऊ अंतवा मावा’ की सामंथा रूथ प्रभु को कौन नहीं जानता. दक्षिण भारत में ही नहीं बल्कि उनके चाहने वाले पुरी दुनिया में मौजूद है. इसलिए तो , सामंथा के हिंदी भाषी फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही अब सामंथा आयुष्मान खुराना के साथ नजर आने वाली हैं. वहीं सामंथा को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है कि वे एक गम्भीर बीमारी से जूझ रही है जिसका इलाज करने वे शूटिंग छोड़ विदेश पहुँच गई है.
सामंथा को हुई गम्भीर बीमारी
सामंथा आज कल एक गंभीर स्किन से जुड़ी बीमारी से जूझ रही हैं. इस बीमारी को ‘पॉलीमॉर्फ्स लाइट इरप्शन’ कहा जाता है. ये बीमारी सूरज की रोशनी का त्वचा से सीधे संपर्क में आने से होती है. एक्ट्रेस ने इस वक्त अपनी फिल्मों की शूटिंग रोक दी है और पब्लिक अपीरियंस से भी बच रही हैं.
कॉफी विद करण शो में आई थीं नजर
आखिरी बार सामंथा को करण जौहर के शो कॉफी विद करण में देखा गया था. इस शो में वह अक्षय कुमार के साथ नजर आई थीं. कॉफी विद करण में सामंथा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई खुलासे किए थे. एक रिपोर्ट के अनुसार सामंथा इस बीमारी का इलाज कराने के लिए यूएसए के लिए रवाना हो गई हैं. अपनी तबीयत की वजह से सामंथा ने फिल्म खुशी के अगले शेड्यूल की शूटिंग को भी पोस्टपोन कर दिया है. इस फिल्म में वह विजय देवरकोंडा के साथ नजर आने वाली हैं.
फैन्स हुए परेशान
सामंथा की फैन फालोइंग लिस्ट बड़ी तगड़ी है जैसे ही उनके बीमारी की न्यूज़ फैन्स के बीच आई तो फैंस काफी परेशान हो गए हैं. सामंथा के चाहने वाले उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. सामंथा के वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘खुशी’ और ‘यशोदा’ के अलावा उनके पास ‘शाकुंतलम’ और ‘सिटाडेल’ का फिल्मे उनकी झोली में है.