साऊथ की जानी मानी अभिनेत्री समांथा रुथ प्रभु आज कल मायोसाइटिस नाम की एक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं. इस बीमारी की जानकारी मिलाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना की थी. लेकिन इस वजह से उन्होंने अपने काम को कभी पीछे नहीं छोड़ा और वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘यशोदा’ का जमकर प्रमोशन कर रही हैं. हाल ही में ‘यशोदा’ के प्रमोशन में बिजी एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए इमोशनल हो गईं. इंटरव्यू की क्लिप को सामंथा को डेडिकेट कई फैन पेजों ने रीपोस्ट किया गया है.
क्या कहा सामंथा प्रभु
यशोदा फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस सामंथा ने कहा, ‘जैसा कि मैंने अपनी पोस्ट (इंस्टाग्राम) में कहा, कुछ दिन अच्छे होते हैं, कुछ बुरे. उन्होंने कहा, कुछ दिनों में, मैंने महसूस किया है कि एक और कदम उठाना भी मुश्किल होगा. लेकिन जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो मुझे आश्चर्य होता है कि मैं बहुत कुछ कर चुकी हूं, यहां तक आ गई हूं. मैं यहां लड़ने आई हूं.’
इसके साथ ही सामंथा ने यह भी स्पष्ट किया कि वो उस अवस्था में नहीं हैं, जहां उनकी स्थिति जानलेवा है. ‘मैं एक बात साफ करना चाहती हूं. मैंने अपनी स्थिति को जानलेवा बताते हुए बहुत सारे लेख देखे. मैं जिस अवस्था में हूं, वो जीवन के लिए खतरा नहीं है. फिलहाल, मैं अभी मरी नहीं हूं.’ मुझे नहीं लगता कि वे सुर्खियां बहुत ज़रूरी थीं. लेकिन हां यह मुश्किल है लेकिन मैं यहां हूं. मैं हमेशा एक लड़ाकू रही हूं और मैं लड़ूंगी।’
सामंथा की आने वाली फिल्मे
सामंथा ने सुपर हिट सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के साथ अपना बड़ा डिजिटल डेब्यू किया, जिसके लिए उन्होंने सीरीज में एक आत्मघाती मिशन पर श्रीलंकाई सेनानी राजी के रूप में अपने रोल के लिए सुर्खियां बटोरीं.
अब एक्ट्रेस यशोदा के अलावा रूसो ब्रदर की फिल्म में भी दिखाई देंगी. इसके अलावा ‘शाकुंतलम’ में भी नजर आएंगी. सामंथा रूथ प्रभु जल्द ही डाउनटन एबे के निर्देशक फिलिप जॉन के साथ ‘अरेंजमेंट ऑफ लव’ नाम की एक फिल्म करेंगी.