उत्तर प्रदेश के सीएम योगी लखनऊ के लोकभवन में आज सुबह पृथ्वीराज मूवी देखने पहुचे . इस फिल्म को सीएम ने अपने विधायको व् मंत्रियो सहित देखी. अक्षय कुमार व् मानुषी छिल्लर द्वारा अभिनीत ये फिल्म पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर बनी है. यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इससे पहले ये आज लखनऊ लोकभवन आडिटोरियम में देखी गयी .
आडिटोरियम में मंत्रियो के आलावा अक्षय कुमार मानुषी छिल्लर और इस फिल्म के डारेक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी भी मौजूद थे. हालाँकि कानपूर दौरे के कारण सीएम योगी आडिटोरियम में थोड़ा देरी से पहुचे थे.
इस फिल्म में अक्षय कुमार ने महाराज की भूमिका निभाई है .इस फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज कर देने के बाद से ही लोग इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. और अब लोगो का इन्तजार पूरा होने वाला है . इस फिल्म में अक्षय कुमार और मानुषी के आलावा सोनू सूद संजय दत्त आशुतोष राणा भी नजर आयेगे.
यूपी में फिल्म हुई टैक्स फ्री
यूपी सरकार प्रदेश में जहाँ फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना चाहती है वही आज फिल्म देखने के बाद सीएम योगी ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का एलान कर दिया है . ये दूसरी बार ऐसा हुआ है जब फिल्म टैक्स फ्री कर दी गई है इससे पहले कश्मीर फाइल्स भी टैक्स फ्री हो चुकी है .ये फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
मुख्यमंत्री योगी ने मुक्त कंठ से की इस फिल्म की प्रशंसा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह फिल्म हमारे इतिहास का झरोखा है। इसमें उत्तर प्रदेश के कई स्थानों का वर्णन है। उन्होंने खासतौर से कन्नौज का जिक्र किया और चुटकी भी ली कहा कि कन्नौज इत्र और गोबर अब दोनों के लिए जाना जा रहा है। फिल्म में कन्नौज का भी महत्वपूर्ण जिक्र है।
सीएम योगी बोले- अक्षय कुमार ने भारत के अतीत को जोड़कर जिस फिल्म को प्रस्तुत किया है मैं इसके लिए फिल्म के निर्देशक और कास्ट को बधाई देता हूं. मुझे कई सालों के बाद किसी फिल्म को देखने का अवसर मिला. यह फिल्म लोग परिवार के साथ देख सकते हैं. यह फिल्म हमें प्रेरित करती है. बताती है कि अतीत के बगैर वर्तमान नहीं होता है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि
पृथ्वीराज एक ऐसे योद्धा की कहानी है, जिन्होंने अफगानस्तिान से लेकर दिल्ली तक जमीन के हर इंच टुकड़े के लिए लड़ाई लड़ी है। मैं दिल से कहता हूं कि चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने अपनी फिल्म के जरिए पृथ्वीराज को पुनर्जीवित किया है। अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर ने भी अपने किरदारों को बखूबी निभाया है और उन्होंने अपनी-अपनी भूमिकाओं में जान फूंक दी है।
अक्षय कुमार ने सीएम योगी का जताया आभार
अक्षय कुमार ने कहा कि समय-समय पर बॉलीवुड में फिल्मों का फ्लेवर बदलता रहता है। इस समय राष्ट्रभक्ति की फिल्मों का फ्लेवर चल रहा है। अभी ऐसे और भी प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। उन्होंने यूपी में फिल्म को टैक्स फ्री करने पर सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।