Samsung कंपनी ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर Samsung Galaxy A04e फोन को लांच कर दिया है. सैमसंग गैलेक्सी के ए सीरीज में यह लेटेस्ट एंट्री है. इस फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है और वॉटरड्रॉप नॉच है. फोन में 4GB रैम है और ऑक्टाकोर चिपसेट दिया गया है. इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। डिवाइस 5000mAh बैटरी से लैस है. आइये जानते है इस नए स्मार्टफ़ोन की कीमत और स्पेशीफिकेशन क्या है.
क्या है Samsung Galaxy A04e की कीमत
यह स्मार्टफोन तीन कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसे आप 3GB RAM + 32GB स्टोरेज, 4GB RAM + 64GB स्टोरेज और 4GB RAM + 128GB स्टोरेज में खरीद सकते हैं. ब्रांड ने इस हैंडसेट की कीमतों का ऐलान नहीं किया है. कयास हैं कि कंपनी इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है.
Samsung Galaxy A04e के फीचर्स
डिस्प्ले
Samsung Galaxy A04e स्मार्ट फ़ोन में 6.5-inch का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो Infinity V नॉच के साथ आता है. स्मार्टफोन ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ आता है. सैमसंग नेअभी इसका नाम रिवील नहीं किया है. रिपोर्ट्स के अनुसार बेंचमार्क स्कोर के आधार पर ये चिपसेट MediaTel Helio G35 हो सकता है.इस प्रोसेसर का इस्तेमाल कई एंट्री लेवल स्मार्टफोन डिवाइस में होता है.
कैमरा व् बैटरी
इस स्मार्ट फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. सेकेंडरी लेंस 2MP का है. इसके अलावा रियर साइड में एक LED फ्लैश दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 5MP का सेल्फी कैमरा दिया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. हैंडसेट की चार्जिंग पावर के बारे में ज्यादा जानकारी मौजूद नहीं है.
कलर
इस फोन को आप ब्लैक, ऑरेंज कॉपर और लाइट ब्लू में खरीद सकते हैं. इसका वजन 188 ग्राम है. इसमें माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक पोर्ट और डुअल सिम सपोर्ट मिलता है. डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है.