Monday, March 27, 2023
HomeSportsSania Mirza and Shoaib Malik: पाकिस्तानी मीडिया में फैली सानिया-शोएब के अलग होने...

Sania Mirza and Shoaib Malik: पाकिस्तानी मीडिया में फैली सानिया-शोएब के अलग होने की खबर, टेनिस स्टार के पोस्ट ने मचाई खलबली

साल 2010 में भारत की टेनिस सेंसशन सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के स्टार आलराउंडर शोएब मलिक की शादी हुयी थी. इन दोनों की जोड़ी को स्पोर्ट्स वर्ल्ड में एक पावर कपल के रूप में जाना जाता है. पर इन दिनों दोनों को लेकर पाकिस्तानी मीडिया में एक अलग ही खबर आ रही है. इन दिनों पाकिस्तानी मीडिया में इन दोनों के अलग होने की खबर आ रही है.

सानिया मिर्जा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो अपने बेटे इजहान के साथ नज़र आ रही हैं और इसका कैप्शन फैंस को इन अटकलों पर विश्वास करने पर मज़बूर कर रहा है. सानिया ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘वो पल जो मुझे सबसे मुश्किल दिनों में से निकालते हैं.’ इसके अलावा भी कई पोस्ट में उनका दर्द बयां हुआ जिसको लेकर फैंस भी दुखी हैं.

इसके अलावा शोएब मलिक ने हाल ही में बेटे इजहान के बर्थडे की तस्वीरें शेयर की थीं. उन तस्वीरों में सानिया मौजूद तो है लेकिन सानिया ने अपने बेटे के जन्मदिन की एक भी तस्वीर शेयर नहीं की है. यह भी एक बात है जो लोगों को सोचने पर मजबूर किया है.

जबकि टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा इंटरनेट पर काफी एक्टिव रहती हैं. बस इन्हीं कारणों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं हैं कि सानिया और शोएब के रिश्ते में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments