फेमस हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को सोमवार को लखनऊ कोर्ट में पुलिस ने कस्टडी में ले लिया. उनके खिलाफ कुछ दिन पहले धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था. सपना चौधरी ने लखनऊ आने के बाद किसी को जानकारी नहीं होने दी. सोमवार को सपना चौधरी ने एसीजेएम 5 शांतनु त्यागी की कोर्ट में पेश हुई थीं. वह यहां कोर्ट से जारी गिरफ्तारी वारंट निरस्त कराने आईं थीं. उन पर विश्वास हनन और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज हुआ था. उसके बाद एसीजेएम कोर्ट ने सपना चौधरी को कस्टडी में लिया, लेकिन कुछ ही देर में वारंट निरस्त करते हुए उन्हें कस्टडी से मुक्त कर दिया.
पूरा मामला क्या है
13 अक्टूबर, 2019 को लखनऊ के आशियाने में दोपहर तीन बजे से रात 10 बजे तक सपना का प्रोग्राम था. प्रोग्राम में एंट्री के लिए प्रति व्यक्ति 300 रुपये में ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बेचा गया था. इस प्रोग्राम को देखने के लिए हजारों लोगों ने टिकट खरीदे लेकिन रात 10 बजे तक सपना चौधरी नहीं आईं. प्रोग्राम न शुरू होने पर लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया लेकिन आयोजकों ने टिकट धारकों का पैसा वापस नहीं किया. 14 अक्टूबर, 2018 को आशियाना थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. इसी मामले में सपना चौधरी कोर्ट पहुंचीं थीं जहां उन्हें कस्टडी में ले लिया गया था .
सोशल मीडिया पर काफी फेमस है सपना चौधरी
सपना चौधरी एक ऐसी डांसर है जिसे हरियाणा की डांसिंग क्वीन भी कहा जाता है. वह अपने डांस से कभी भी फैंस को निराश नहीं करतीं और इसी वजह से उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस भी बेताब रहते हैं. सपना चौधरी सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं. उनके फैन फालोइंग की लिस्ट काफी बड़ी है और सोशल मीडिया पर उनके वीडियो करोड़ों दर्शक देखते हैं. वह हमेशा चर्चा में रहती हैं. यही नहीं अगर सपना चौधरी का कोई डांस इवेंट हो तो उसमें भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं.