Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentSara Ali Khan Ae Watan Ae Mere Watan: फिल्म 'ए वतन मेरे...

Sara Ali Khan Ae Watan Ae Mere Watan: फिल्म ‘ए वतन मेरे वतन’ में नजर आएंगी सारा अली खान, वरुण धवन ने अनोखे अंदाज में की घोषणा

सारा अली (Sara Ali Khan) फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. उनके हौसले इन दिनों बुलंदियां छू रहे हैं. अपने करियर में बेहद कम समय में वह हर बड़े फिल्म स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. सारा अली खान ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आगामी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की घोषणा की है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर इस फिल्म की अनाउंसमेंट बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय वरुण धवन ने की है और यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. 

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म

वरुण धवन (Varun Dhawan) ने बताया कि सत्य घटना पर आधारित इस मूवी में सारा अली खान 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन पर बेस्ड एक काल्पनिक कहानी में एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका निभाएंगी. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ की कहानी को लेकर ये भी बताया जा रहा हैकि इसे करण जौहर का धर्मा प्रोडक्शंस और अपूर्व मेहता मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

इसका फिल्म का निर्माण करण जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है, जिसमें सोमेन मिश्रा सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं. फिल्म के निर्देशन की कमान कन्नन अय्यर के हाथों में है. यह प्राइम वीडियो पर एक साथ 240 देशों में रिलीज होगी.

अलग अंदाज में की फिल्म की एनाउंसमेंट

इस फिल्म की एनाउंसमेंट वरुण धवन ने एकदम अनोखे अंदाज में की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सारा अली खान के स्टाइल में फिल्म की एनाउंसमेंट करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो के लिए वरुण ने कैप्शन दिया, “जैसा कि वादा किया गया था, लेकिन मैं इस बारे में आपको बताए बिना किसी भी तरह खुद को रोक नहीं पा रहा हूं. ”

सारा अली खान ने शेयर किया वीडियो

सारा अली खान ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. वह कहते हैं, “मैं बिग न्यूज बिग न्यूज आपके लिए लाया हूं. अमेजन वीडियो पर नई फिल्म आ रही है जिसमें प्यारी, खूबसूरत, अमृता सिंह की स्क्वेयर रूट सारी अली खान लीड रोल में हैं. मजा नहीं आया यार.. यह अनाउंसमेंट ना हमको सारा के स्टाइल में करनी चाहिए. “

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments