बालीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनके दिल में जो होता है वही जुबां पर होता है. लिहाजा इस बार उनके दिल में बसा एक नाम रिवील हो गया. इस हफ्ते कॉफी विद करण सीजन 7 में जाह्नवी कपूर और सारा अली खान आ रही हैं जहां करण के एक सवाल पर सारा ने उस लड़के का नाम बता दिया जिस पर उन्हें क्रश हैं और वो डेट पर जाना चाहेंगी. इस सवाल के जवाब में सारा ने साउथ के सुपरस्टार विजय देवराकोंडा का नाम लिया. लेकिन बात सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं रही. अब इस पर विजय देवराकोंडा का रिएक्शन भी आ गया है.
सारा अली खान ने क्या कहा
सारा अली खान और जाह्नवी कपूर, करण जौहर के शो कॉफी विद करण के शो का प्रोमो सामने आया है और आते ही ये वीडियो वायरल हो रहा है. प्रोमो में सारा और जाह्नवी मजेदार स्टेटमेंट दे रहे हैं. प्रोमो में करण जौहर, सारा से पूछते हैं कि उनका क्रश कौन है और किसे वह अब डेट करना चाहेंगी. इस पर सारा अली खान ने साउथ के पॉपुलर स्टार विजय देवरकोंडा का नाम लिया. सारा के इस जवाब से करण जौहर और जाह्नवी कपूर भी हैरान हुए. वहीं सारा, जाह्नवी से भी पूछती हैं कि क्या तुम भी विजय को लाइक करती हो?
बता दें कि करण, सारा से पूछते हैं कि किसी ऐसे शख्स का नाम बताओ जिसे आप डेट करना चाहते हो? पहले सारा मना करती हैं और फिर हंसते हुए विजय देवरकोंडा का नाम लेती हैं.
विजय देवरकोंडा क्या बोले
प्रोमो सामने आने के तुरंत बाद, ‘अर्जुन रेड्डी’ स्टार ने इस पर ध्यान दिया और सारा की उन्हें डेट करने की इच्छा पर प्रतिक्रिया दी. प्रोमो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘आपने जिस अंदाज में देवरकोंडा कहा. ये बहुत ही क्यूट है. मैं तुम्हें एक बड़ी हग और प्यार भेजता हूं.’ इस पोस्ट एक्टर ने के सारा अली खान के साथ जान्हवी कपूर को भी टैग किया है. इस रिएक्शन के सामने आने के बाद लोग विजय और सारा के बीच कनेक्शन ढूंढ़ने लगे हैं.
क्या नाराज हो गई है सारा अली खान
कहा ये भी जा रहा है कि करण जौहर से सारा अली खान नाराज हो गई हैं कयोंकि करण ने शो में उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़े मुद्दे रिवील किए हैं और ये बात सारा को बिल्कुल भी रास नहीं आई है.
अनन्या पांडे संग दिखेंगे विजय
विजय देवरकोंडा के फिल्मो की बात करे तो जल्द ही वे अनन्या पांडे के साथ ‘लाइगर’ से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन ने बनाई है और पुरी पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित है. यह 25 अगस्त को पांच भाषाओं- हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. विजय देवरकोंडा को ‘अर्जुन रेड्डी’, ‘गीता गोविंदम’, ‘टैक्सीवाला’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है.