खेल जगत के रेसलिंग क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है. वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट रियलिटी प्रतियोगिता श्रृंखला “टफ इनफ” 2015 की विजेता सारा ली का 30 वर्ष की आयु में निधन हो गया. इस बात की जानकारी उनकी मां ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए दी है.
ली की मां ने एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि बहुत ही भारी मन से कहना पड़ रहा है कि सारा ली अब इस दुनिया में नहीं है. वह वेस्टन जीसस के साथ चली गई. ऐसे में हम चाहते हैं कि आप सब इस दु:ख की घड़ी में हमारे परिवार के साथ शोक मनाएं. इसके बाद उनके फैन्स काफी गमगीन हैं. हालांकि सारा की मां की इस पोस्ट से सिर्फ सारा के निधन की खबर मिली . WWE स्टार का निधन कैसे हुआ, अब तक इस बात का पता नहीं चल सका है.
सारा ली को था साइनस संक्रमण
रिपोर्ट्स की मानें तो सारा ली को साइनस संक्रमण हो गया था. हालांकि, इलाज के बाद वह पहले से अच्छा महसूस करने लगी थीं और उन्होंने जल्द ही काम करने की इच्छा भी जताई थी. सारा ली ने WWE के लिए अपना आखिरी मैच अगस्त 2016 में लड़ा था जहां उन्होंने लिव मॉर्गन के साथ टीम बनाकर आलिया & बिली के का सामना किया था. इसके बाद सारा को रिलीज कर दिया गया था और वो इंडीपेंडेट सर्किट में वापस लौट गई थीं.
सारा ली सोशल मीडिया पर सेंसेशन भी है
सारा ली एक जबरजस्त रेसलर होने के साथ साथ एक खूबसूरत चेहरा भी थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इंट्रो के तौर पर पूर्व NXT/WWE सुपरस्टार लिख रखा था. इसके नीचे उन्होंने यह भी बताया था कि वह रियलिटी सीरीज टफ इनफ सीजन 6 की विनर भी रही हैं. सारा ली एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज लगातार वायरल होते रहे हैं.
किससे हुई थी सारा की शादी
सारा ली ने पूर्व WWE रेसलर वेस्टिन ब्लेक से की थी. वे तीन बच्चों के माता-पिता हैं. ली मिशिगन के छोटे से टाउन की रहने वाली थीं. उन्होंने 2010 में सैनफोर्ड, मिशिगन में मेरिडियन हाई स्कूल से ग्रेजुएशन किया था. ली अपने ग्रेजुएशन के दौरान ट्रैक टीम में थीं. वह एक प्रतिस्पर्धी पावरलिफ्टर भी थीं.