फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े कलाकार हुए है | ऐसे ही कलाकारों में एक दिग्गज कलाकार का नाम है सत्यजीत रे | सत्यजीत रे एक बाद एक कई हिट फिल्में बनाईं और ये साबित कर दिया कि उनके पास सिनेमा के प्रति एक अलग नजर है जो उन्हें सबसे अलग बनाती है |
सत्यजीत रे का जन्म और उनका परिवार
सत्यजीत रे का जन्म 2 मई 1921 को पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हुआ और 23 अप्रैल 1992 को निधन हो गया था। वे उनके माता – पिता की इकलौती संतान थे | उनके पिता का नाम सुकुमार रे और माँ का नाम सुप्रभा रे था | वे सिर्फ 3 साल के थे जब उनके पिताजी सुकुमार रे का निधन हो गया | इस घटना के बाद उनकी माता सुप्रभा रे ने उनका बड़ी मुश्किल से पालन पोषण किया था | उनकी माँ रवींद्र संगीत की मंजी हुई गायिका थी |
सत्यजीत रे की फिल्मे
सत्यजीत रे ने अपनी पहली फिल्म पाथेर पांचाली बनाई। इसके अलावा उन्होंने दयामोई चारुलता , आगुंतक , शतरंज के खिलाड़ी , महानगर , जैसी उन्होंने 37 फिल्में बनाई थीं, जिनकी वजह से वह पूरी दुनिया में छा गए।
सत्यजीत रे को मिले हुए अवार्ड
सत्यजीत रे ने कुल 37 फिल्मों का निर्माण किया जिसमें डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म और फीचर फिल्म शामिल थी। सत्यजीत रे की पहली फिल्म पाथेर पांचाली थी जिसका निर्माण 1955 में किया गया था।
इस फिल्म को 11 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले। सत्यजीत रे ने अपने जीवनकाल में कई पुरस्कार जीते। इसमें 32 इंडियन नैशनल फिल्म अवॉर्ड, गोल्ड लॉयन, गोल्डन बीयर और सिल्वर बीयर अवॉर्ड शामिल हैं।
1992 में सत्यजीत रे को ऑस्कर का ऑनरेरी अवॉर्ड फॉर लाइफटाइम अचीवमेंट देने की घोषणा की गई थी | लेकिन उस दौरान वे बहुत बीमार थे |
ऐसे में ऑस्कर के पदाधिकारियों ने फैसला लिया था कि ये अवॉर्ड उनके पास पहुंचाया जाएगा | ऑस्कर के पदाधिकारियों की टीम कोलकाता में सत्यजीत रे के घर पहुंची थी और उन्हें अवॉर्ड से सम्मानित किया गया |