फ़िल्मी दुनिया के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहरुख खान के फैन्स के लिए उनका जन्मदिन एक फेस्टिवल जैसा होता है और हर वर्ष किंग खान के फैन्स उनकी एक झलक पाने के लिए उनके जन्मदिन के एक दिन पहले वाली रात उनके बंगले मन्नत के पास इकट्ठा होने लगते है. लगभग 2 सालों से देश में फ़ैली महामारी कोरोना की वजह से ऐसा नहीं हो पा रहा था, ऐसे में इस बार फैन्स के लिए और भी ज्यादा जोश था. वहीं शाहरुख ने इस बार फैन्स की मन्नत पूरी की और देर रात करीब 12 बजे फैन्स के सामने आए और सभी पर खूब प्यार लुटाया.
मन्नत के आगे उमडी फैन्स की भीड़
शाहरुख खान एक ऐसा नाम है जिसके फैन फॉलोइंग की लिस्ट काफी बड़ी है, जो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी मौजूद है. आज वे अपने उम्र के 57वें पड़ाव पर हैं, लेकिन उनके चाहने वालों के दिलों से, उस बाजीगर की चाहत कम नहीं हुई है. बल्कि दिनोंदिन बढ़ती ही गई है. यही कारण है कि जन्मदिन से पहले ही शाहरुख खान से जुड़े कई हैशटैग्स ट्विटर पर ट्रेंड करन लगे थे.
शाहरुख को उनके जन्मदिन की शुभकामनाये देने के लिए आधी रात को लाखों लोगों की भीड़ मन्नत के बाहर इकट्ठा हुई दिखी. हर किसी ने अपने दिल में यही सपना सजोयें हुए था कि कैसे वह अपने फेवरेट स्टार का दीदार कर सके. कोई शाहरुख-शाहरुख चिल्ला रहा था, तो कोई उन्हें लव यू कह रहा था. कोई शाहरुख के नाम का बैनर लिए खड़ा था.
शाहरुख ने ख़ास अंदाज में फैन्स का किया धन्यवाद
शाहरुख ने भी अपने फैन्स के इस सरप्राइज को खराब नहीं होने दिया बल्कि वे अपने छोटे बेटे अबराम के साथ अपने बंगले की टैरेस पर पहुंचे और हाथ हिलाकर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया. इसके बाद उन्होंने अपने सिग्नेचर मूव भी दिखाया. फैंस भी अपने फेवरेट शाहरुख को देखकर खुशी से फुले ना समाये. सभी ने SRK को जन्मदिन की बधाई दी.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे शाहरुख खान के जन्मदिन के वीडियो में वे अपने टैरेस से फैंस का अभिवादन करते दिखे. इस दौरान किंग खान ब्लैक टी शर्ट और ब्लू जिंस में नजर आए. वहीं अबराम ने व्हाइट टी शर्ट्स और शार्ट्स P-23पहने हुए थे. इस दौरान शाहरुख ने अपने टैरेसे से ही फैंस के साथ सेल्फी भी ली.
शाहरुख खान के प्रोजेक्ट्स
अगर शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे फिल्म पठान से फिर फिल्म जगत में वापसी कर रहे हैं. उनकी फिल्म पठान जनवरी 2023 में रिलीज होगी. इस फिल्म में शहरुख के अलावा जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. इसके अलावा शाहरुख खान ने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ फिल्म डंकी में भी काम करेगे. डंकी फिल्म में शाहरुख खान की जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है. फिल्म 22 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इन दोनों फिल्मों के अलावा शाहरुख, निर्देशक एटली के साथ भी फिल्म जवान में नजर आएंगे. कुछ ही वक्त पहले फिल्म का एक टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. शाहरुख खान की जवान, 2 जून 2023 को हिंदी के साथ ही तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.