Thursday, November 24, 2022
HomeEntertainmentShamshera Movie Review: Ranbir Kapoor की Shamshera क्या बना पाई दर्शको...

Shamshera Movie Review: Ranbir Kapoor की Shamshera क्या बना पाई दर्शको को अपना, आइये जानते है

यह साल बॉलीवुड के लिए अच्छा नही साबित हो रहा है. बॉलीवुड की काफी बड़े बजट वाली फिल्में जैसे पृथ्वीराज, जर्सी और बच्चन पांडे बुरी तरह से फ्लॉप रहीं. एक दो फिल्मों को छोड़ दें तो कोई भी फिल्म अच्छी कमाई के साथ हिट नहीं हो पाई. आज यानि 22 july को रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की एक्शन पैक्ड पीरियड ड्रामा फ़िल्म शमशेरा रिलीज हो गई है और इस फिल्म को देखकर ऐसा कहा जा रहा है की ये सुपर डुपर हिट साबित होगी.

क्या है शमशेरा की कहानी

शमशेरा मूवी में काजा नाम के काल्पनिक शहर पर है. इस शहर के लोग शुद्ध सिंह नाम के एक डाकू के जुर्मों का शिकार हैं. शमशेरा एक खूंखार डकैत है,लेकिन वो लोगों को इन जुर्मों से आजाद कराना चाहता है. यह कहानी शमशेरा नाम के एक डाकू की कहानी नहीं बल्कि 1800 के दशक मे अंग्रेजो से अपने अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले डकैत जनजाति की कहानी है.

अंग्रेज कबीले पर जुर्म करते हैं और लोग उनका अत्याचार सहते हैं. इसी बीच शमशेरा की एंट्री होती है. फिल्म में रणवीर कपूर का डबल रोल है. एक किरदार का नाम शमशेरा जबकि दूसरे किरदार का नाम खमीरन है. वह अंग्रेजों की गुलामी नहीं करता है और एक गिरोह तैयार करता है जो अंग्रेजों से पंगा लेता है.

खमीरन नकली शमशेरा अंग्रेजों को मजा चखाता है. इसके बाद अंग्रेज खूखार और खौफनाक दरोगा शुद्ध सिंह यानि की संजय दत्त को उसे काबू करने के लिए लगाते हैं. शमशेरा और शुद्ध सिंह की ऐसी भिड़ंत होती है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं. दोनों की जंग में किसकी जीत हुई, ये जानने के लिए आपको थियेटर में फिल्म देखने जाना होगा.

पर्दे पर रोमांटिक और चुलबुले किरदार निभाते रहे रणबीर पहली बार ऐसा रोल निभा रहे हैं. कहानी एक भले दिल वाले डकैत और क्रूर दारोगा शुद्ध सिंह के बीच टकराव की है. शुद्ध सिंह के रोल में संजय दत्त हैं. संजय की बायोपिक संजू रणबीर की आखिरी रिलीज फिल्म है. दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री देखना दिलचस्प होगा. 

पहले से ही हो रही थी फिल्म बुकिंग 

बीते काफी समय से दर्शकों के बीच शमशेरा फिल्म की चर्चा हो रही है. फिल्म भले ही शुक्रवार को रिलीज हो रही है, लेकिन 16 जुलाई से ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग में फिल्म को बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रीडिक्शन को लेकर भी कई अलग-अलग राय सामने आ रही हैं. हालांकि प्री बुकिंग में तो दर्शकों ने इस फिल्म को देखने की इच्छा जाहिर की है. रिपोर्ट्स के अनुसार ‘शमशेरा’ के पहले दिन का कलेक्शन साल 2022 की अच्छी ओपनिंग फिल्मों में से एक होगा. ऐसा कहा जा रहा है कि पहले दिन फिल्म 10 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर सकती है.

यशराज बैनर के लिए जरुरी शमशेरा मूवी का हिट होना 

यशराज बैनर लगातार फ्लाप फिल्मो की मार झेल रहा है उसके लिए शमशेरा का हिट होना बेहद जरूरी है. पैनडेमिक के बाद फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू हुआ तो यशराज ने बंटी और बबली 2, जयेशभाई जोरदार, सम्राट पृथ्वीराज और शमशेरा की रिलीज का एलान किया था. इनमें से बंटी और बबली 2, जयेशभाई जोरदार और सम्राट पृथ्वीराज जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी हैं. अब सारी उम्मीदें शमशेरा पर टिकी हैं. देखते हैं कि रणबीर कपूर के फैंस इन उम्मीदों को कितना पूरा करते हैं.

शमशेरा किन किन भाषाओ में हुई है रिलीज 

पुरी दुनिया में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओ में 5,550 स्क्रींस पर शमशेरा रिलीज की जा रही है, जिसमें से 4350 सिर्फ भारत में हैं. बाकी ओवरसीज में दी गयी हैं. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर स्क्रींस की संख्या सम्राट पृथ्वीराज से भी ज्यादा है, जो 3750 स्क्रींस पर रिलीज हुई थी. इससे समझा जा सकता है कि शमशेरा यशराज फिल्म्स के लिए क्या मायने रखती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments