Monday, March 27, 2023
HomeBusinessShare Market Opening On 25th July 2022: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर...

Share Market Opening On 25th July 2022: सेंसेक्स-निफ्टी लाल निशान पर खुले, सेंसेक्स 177 अंकों की गिरावट के साथ खुला

ग्लोबल मार्केट के मिले-जुले संकेतों के बीच आज भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के संकेत दिख रहे हैं. आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ही लाल न‍िशान पर कारोबार करते दिख रहे हैं.

मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 177 अंक की गिरावट के साथ 55,895 पर खुला है तो निफ्टी इंडेक्स 43 अंक की गिरावट के साथ 16,662 के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई है.

सेक्टोरल इंडेक्स में रहा मिलाजुला कारोबार

आज इसमें ज्यादातर सेक्टर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. ऑटो, फार्मा, एफएमसीजी, एनर्जी जैसे सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे जबकि बैंकिंग, आईटी, मेटल्स सेक्टर में खऱीदारी देखी जा रही है.स्मॉल कैप में जहां बिकवाली है वहीं मिड कैप में मामूली खरीदारी देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में 29 शेयर लाल निशान में तो 21 शेयर हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.  सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर हरे निशान में तो 17 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. 

चढ़ने वाले शेयर्स 

आज जिन शेयरों में तेजी है उस पर नजर डालें तो आईसीआईसीआई बैंक 1.14 फीसदी की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है तो इसके अलावा इंडसइंड बैंक 0.98 फीसदी, टाटा स्टील 0.79 फीसदी, भारती एयरटेल 0.66 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.63 फीसदी, कोटक महिंद्रा 0.59 फीसदी, विप्रो 0.51 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.38 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. 

गिरने वाले शेयर्स

जो शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं उसपर नजर डालें तो रिलायंस 3.52 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.91 फीसदी, नेस्ले 0.90 फीसदी, सन फार्मा 0.87 फीसदी, एचडीएफसी 0.85 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. 

ग्‍लोबल मार्केट का हाल

घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल मार्केट से मिले जुले संकेत नजर आ रहे हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों पर दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.37 फीसदी गिरावट है, जबकि निक्केई 225 में 0.78 फीसदी कमजोरी नजर आ रही है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.66 फीसदी तेजी है तो हैंगसेंग में 0.70 फीसदी गिरावट दिख रही है. ताइवान वेटेड में 0.30 फीसदी कमजोरी है तो कोस्पी में 0.19 फीसदी तेजी. जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.45 फीसदी गिरावट दिख रही है.

 इससे पहले Dow Jones में 137.61 अंकों या 0.43 फीसदी गिरावट रही और यह to 31,899.29 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 0.93 फीसदी कमजोरी देखने को मिली और यह 3,961.63 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq में 1.87 फीसदी गिरावट रही और यह 11,834.11 के लेवल पर बंद हुआ.अमेरिका में अर्निंग सीजन अबतक उम्मीद से कमजोर रहा है, जिसने मंदी की आशंका को और तेज कर दिया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments