आज शेयर बाजार में नए कारोबारी हफ्ते की शुरुआत बड़ी गिरावट पर हुई है. बैंक, ऑटो, मेटल शेयरों में बड़ी कमजोरी ने बाजार को निचले स्तर पर ही ओपन होने का मौका दिया है. आज बाजार की शुरुआत में निफ्टी 17100 के नीचे फिसल गया है और इसके सभी 50 शेयर लाल निशान में खुले हैं.
कैसे खुला आज का बाजार
आज हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट के साथ कारोबार खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 220.30 अंक यानी 1.27 फीसदी की गिरावट के साथ 17,094.35 पर खुला है. बीएसई का सेंसेक्स 767.22 अंक यानी 1.32 फीसदी की गिरावट के साथ 57,424.07 पर ओपन हुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
आज सेंसेक्स और निफ्टी के शेयरों में चौतरफा लाल निशान दिखाई दे रहा है. सेंसेक्स के 30 में से केवल 1 शेयर टीसीएस हरे निशान में है और बाकी 29 शेयरो में गिरावट हावी है. निफ्टी के 50 में से केवल एक शेयर कोल इंडिया का शेयर हरे निशान में दिखाई दिया और बाकी 49 शेयरों में गिरावट दिखाई दे रही है.
प्री-ओपन में बाजार
मार्केट की प्री-ओपनिंग में बाजार में बड़ी गिरावट दिखाई दे रही है. बीएसई का सेंसेक्स 648 अंक यानी 1.11 फीसदी की गिरावट के साथ 57543 के लेवल पर था. वहीं एनएसई का निफ्टी 214 अंक यानी 1.24 फीसदी गिरकर 17100 के लेवल पर बना हुआ था.