ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट देखी गई. कारोबारी की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान के साथ खुले.सेंसेक्स में 300 अंकों के करीब गिरावट है तो निफ्टी भी टूटकर 16100 के करीब आ गया है.
आज के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स
निफ्टी पर बैंक इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. नतीजों के पहले HCL Tech में कमजोरी देखी जा रही है. फिलहाल सेंसेक्स में 306 अंकों की कमजोरी है और यह 54,089 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 103 अंक टूटकर 16113 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर लाल निशान में दिख रहे हैं. आज के टॉप गेनर्स में AXISBANK, BHARTIARTL, NTPC, TCS, WIPRO और SBIN हैं. जबकि टॉप लूजर्स में TITAN, TATASTEEL, BAJAJFINSV, HDFC और HCLTECH शामिल हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. वहीं अर्निंग सीजन शुरू होने के ठीक पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली. अर्निंग सीजन में यह साफ होगा कि महंगाई का कंपनियों के मुनाफे पर कितना असर पड़ा है. ब्रेंट क्रूड 100 डॉलर के पार बना हुआ है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड 106 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. अमेरिकी क्रूड भी 103 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.965 फीसदी पर है.