आज का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए अच्छी तेजी के साथ कारोबार करने के संकेत दे रहा है. बाजार की शुरुआत शानदार बढ़त के साथ हुई है और निफ्टी ओपनिंग में ही 17400 के पार आ गया है. सेंसेक्स में भी 300 अंकों से ज्यादा की उछाल के साथ ट्रेड ओपन हुआ है. एशियाई बाजारों में निक्केई को छोड़कर बाकी सभी इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. घरेलू बाजार में आईटी और बैंक शेयरों की दमदार तेजी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है.
कैसा खुला आज बाजार
आज शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 333.15 अंक यानी 0.57 फीसदी की बढ़त के साथ 58,744 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 126.95 अंक यानी 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 17,438 पर खुला है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
सेंसेक्स में आज 30 में से केवल एक शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है और निफ्टी के 50 में से 46 शेयरों में बढ़त का हरा निशान देखा जा रहा है. केवल 4 शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है.
आज के चढ़ने वाले शेयर
सेंसेक्स में आज भारती एयरटेल, एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, रिलायंस, आईटीसी, एचसीएल टेक, मारुति, एचयूल, टीसीएस, टाटा स्टील, इंफोसिस, नेस्ले, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, डॉ रेड्डीज लैब्स, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, सन फार्मा और एचडीएफसी के शेयरों में उछाल देखा जा रहा है.
आज के गिरने वाले शेयर
सेंसेक्स में आज केवल एक्सिस बैंक का शेयर ही गिरावट दिखा रहा है. वहीं निफ्टी में आज अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक, एचपीसीएल और डीवीज लैब्स के शेयरों में कमजोरी के साथ लाल निशान में कारोबार हो रहा है.
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
आज की मार्केट प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स और निफ्टी मिलाजुला कारोबार दिखा रहे थे. बीएसई का सेंसेक्स 173 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 58237 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. वहीं एनएसई का निफ्टी 26.70 अंक यानी 0.15 फीसदी की तेजी के साथ 17338 के लेवल पर बना हुआ था.