शेयर बाजार आज यानी गुरुवार 2 जून को गिरावट के साथ खुला. बाजार खुलते ही सेंसेक्स 200 अंक टूटकर 55,000 के पास आ गया. निफ्टी भी फिसलकर 16500 के नीचे पहुंच गया. निफ्टी में शुरुआत में ही 40 अंकों की गिरावट देखी गई. साढ़े 9 बजे तक निफ्टी लाल निशान के घेरे में कारोबार करता नजर आया.
हालांकि शुरुआती गिरावट के बाद अब मार्केट में रौनक लौटी है. अब सेंसेक्स ने थोड़ी रिकवरी की, और 44 अंकों का मामूली बढ़त के साथ वो हरे निशान पर कारोबार करता दिखा. आज बाजार में काफी उतार-चढ़ाव नजर आया.
किन शेयरों के भाव गिरे
शेयर बाजार खुलने के बाद कुछ सेक्टर में मंदी का रुख नजर आ रहा है. कई शेयरों के भाव लाल निशान के घेरे में हैं. बाजार खुलने के बाद जिन शेयरों के भाव लाल निशान में हैं उनमें हीरो कॉर्प, अपोलो हॉस्पिटल, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर समेत कई शेयरों के भाव गिरे नजर आ रहे हैं.
किन शेयरों के बढ़े भाव
शुरुआती बाजार में टेक कंपनियों के शेयरों के भाव बढ़े नजर आये. टीसीएस, रिलायंस, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक इसके अलावा फार्मा सेक्टर के शेयरों के भाव भी बढ़े दिख रहे हैं. सिपला, डॉ. रेड्डीज लैब, सन फार्मा के शेयरों के भाव आज बढ़े हुए हैं सभी हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.