Monday, November 28, 2022
HomeBusinessShare Market Today 2022: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, सेंसेक्‍स ग‍िरकर 55,391.93...

Share Market Today 2022: ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, सेंसेक्‍स ग‍िरकर 55,391.93 अंक पर खुला

लगातार चार ट्रेडिंग सेशन से शेयर बाजार (Stock Market) में जारी तेजी पर गुरुवार (21 जुलाई 2022) को ब्रेक लग गया. लोबल मार्केट से म‍िले-जुले संकेत म‍िलने के बीच गुरुवार को शेयर बाजार लाल न‍िशान के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों ने गिरकर कारोबार शुरू क‍िया.

30 अंक वाला सेंसेक्‍स ग‍िरकर 55,391.93 अंक पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला न‍िफ्टी मामूली तेजी के साथ 16,523.55 पर खुला. लेक‍िन बाद में इसमें भी ग‍िरावट देखी गई. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 18 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए.

निफ्टी का हाल क्या है

आज निफ्टी के 50 में से 31 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 19 शेयरों में गिरावट का लाल निशान देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी सपाट कारोबार दिखा रहा है और 4 अंक नीचे 35968 के लेवल पर है जो कल के ही कारोबारी लेवल के करीब है.

आज के चढ़ने वाले शेयर्स

इंडसइंड बैंक 4.34 फीसदी, हिंडाल्को 2.26 फीसदी और यूपीएल 1.5 फीसदी की उछाल के साथ बने हुए हैं. आईटीसी में 1.07 फीसदी और अदानी पोर्ट्स में 0.87 फीसदी की मजबूती के साथ हरे निशान में ट्रेड हो रहा है.

आज के गिरने वाले शेयर्स

विप्रो 1.66 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 1.09 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एचडीएफसी लाइफ भी 1.09 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. एसबीआई लाइफ 0.55 फीसदी और बजाज फाइनेंस 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. 

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत

दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिले हैं. अमेरिकी बाजार पर नजर डालें तो डाओ जोंस 300 अंक के दायरे में कारोबार के बाद 50 अंक चढ़कर बंद हआ. Nasdaq की बात करें तो यह 1.6 प्रत‍िशत बढ़कर बंद हुआ. बेहतर नतीजों से Netflix में 7 प्रत‍िशत का उछाल देखा गया. बुधवार को FIIs ने कैश में 1781 करोड़ की खरीदारी की, जबकि DIIs ने कैश में 230 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments