Saturday, November 26, 2022
HomeBusinessShare Market Today: शेयर बाजार में आई सुनामी,सेंसेक्स 1466 अंक टूटकर 57367...

Share Market Today: शेयर बाजार में आई सुनामी,सेंसेक्स 1466 अंक टूटकर 57367 पर खुला, निफ्टी 17200 के नीचे फिसला

ग्लोबल मार्केट में आई भारी ग‍िरावट से घरेलू शेयर बाजार में कोहराम मच गया है. सोमवार को सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी भारी ग‍िरावट पर खुले. बाजार खुलने से पहले प्री-ओपनिंग में ही 2 फीसदी से ज्यादा टूट गया था. सेंसेक्स आज करीब 1500 अंक नीचे और निफ्टी 370 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला है. आईटी इंडेक्स 1000 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला है. रुपया अपने ऑलटाइम लो 80.12 पर पहुंच गया है जो घबराहट को और भी बढ़ा रहा है.

कैसी हुई बाजार की ओपनिंग

बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 1,466 अंक यानी 2.49 फीसदी की भारीभरकम गिरावट के साथ 57,367 पर खुला है. एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 370 अंक यानी 2.11 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 17,188.65 पर खुला है और इस तरह 17200 के भी नीचे फिसल गया है. 

सेंसेक्स और निफ्टी का हाल

निफ्टी के 50 में से 50 शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं. सेंसेक्स के 30 में 30 शेयर गिरावट दिखा रहे हैं और बीएसई के सभी सेक्टर भी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. बैंक निफ्टी 823 अंकों यानी 2.13 फीसदी टूटकर 38154 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी आईटी इंडेक्स में तो 4.20 फीसदी की जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है.  

आज के चढ़ने वाले-गिरने वाले शेयर

सेंसेक्स के शेयरों में सभी 30 के 30 शेयर लाल दायरे में हैं और निफ्टी के 50 में से 2 शेयर हरे निशान में लौट आए हैं. ये है ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज जो 0.92 फीसदी ऊपर हैं और अपोलो हॉस्पिटल्स जो 0.79 फीसदी चढ़ा है. निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में सबसे ज्यादा टेक महिंद्रा 5.53 फीसदी नीचे है. इंफोसिस 4.35 फीसदी, एचसीएल टेक 3.87 फीसदी फिसला है. हिंडाल्को 3.67 फीसदी और विप्रो 3.10 फीसदी नीचे है.

सेक्टोरियल इंडेक्स की बुरी हालत

सभी सेक्टोरियल इंडेक्स जोरदार गिरावट पर हैं और आईटी इंडेक्स 4.20 फीसदी टूटा है. 2.51 फीसदी पीएसयू बैंक इंडेक्स में गिरावट है. 2.44 फीसदी की कमजोरी मेटल इंडेक्स में देखी जा रही है. बैंक निफ्टी और रियलटी इंडेक्स 2.10 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. ऑटो सेक्टर में 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की जा रही है. 

प्री-ओपनिंग में कैसी रही बाजार की चाल

आज के कारोबार में प्री-ओपन ट्रेड में भी लाल ही निशान छाया हुआ है. प्री-ओपन में ही बाजार 2 फीसदी से ज्यादा फिसल गया है. बीएसई के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स में गिरावट है. प्री-ओपन में सेंसेक्स में 1500 अंक के करीब की गिरावट है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments