ग्लोबल मार्केट से मिल रहे बेहतर नतीजों के दम पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला. कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई. डॉलर के मुकाबले रुपया भी हरे निशान में नजर आ रहा है और एक डॉलर के सामने 79.81 के लेवल पर कारोबार कर रहा है. शेयर बाजार में कल की जोरदार तेजी आज भी जारी रहने की उम्मीद बन रही है.
आज कैसे खुला बाजार
आज बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 39.38 अंक यानी 0.66 फीसदी की तेजी के साथ 59,285 पर खुला है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स 29.90 अंक की बढ़त के साथ 17,695 पर खुलने में कामयाब रहा है.
ओपनिंग मिनटों में कैसी बाजार की चाल
बाजार खुलते ही सेंसेक्स ने 59,566 का आज का हाई बनाया है और निफ्टी ने 17700 का लेवल पार कर लिया है. ओपनिंग मिनटों में ही निफ्टी 17700 का स्तर पार करके 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 17,737 पर चला गया है. इसने भी ओपनिंग मिनटों में 17764 का ऊपरी लेवल छुआ है.
सेंसेक्स और निफ्टी का हाल
शुरुआती ट्रेड में सेंसेक्स के 50 में से केवल 3 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी के 50 में से एक शेयर में गिरावट है जो नेस्ले का शेयर है. बैंक निफ्टी में 164 अंकों की उछाल के बाद 39970 के लेवल देखे जा रहे हैं.
इन शेयरों में रही बढ़त
सेंसेक्स के शेयरों में पावरग्रिड सबसे ज्यादा 1.50 फीसदी की उछाल है. रिलायंस इंडस्ट्रीज में करीब 1 फीसदी की तेजी है. इनके अलावा एलएंडटी, भारती एयरटेल, मारुति, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, एचडीएफसी बैंक में बढ़त है. इसके अलावा टाइटन, एचडीएफसी, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एचसीएल, सन फार्मा, टाटा स्टील और इंफोसिस में तेजी बनी हुई है.
प्री-मार्केट का कारोबार
आज मार्केट की प्री-ओपनिंग में निफ्टी 17700 के करीब पहुंच गया था. निफ्टी 50 में 29 अंकों की तेजी के बाद 0.17 फीसदी ऊपर 17695 के लेवल देखे जा रहे थे. प्री-ओपनिंग में निफ्टी बैंक भी हरे निशान में नजर आ रहा था.
किन शेयरों में रही गिरावट
सेंसेक्स के 50 में जो शेयर गिर रहे हैं उनमें कोटक महिंद्रा बैंक, टीसीएस, टेक महिंद्रा, नेस्ले और विप्रो के शेयर में गिरावट है. इसके अलावा डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज भी टूटा है.