ग्लोबल बाजारों से मिली मजबूती के साथ भारतीय शेयर बाजारों में भी दमदार तेजी देखने को मिल रही है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी सेशन में भारतीय शेयर बाजार में दमदार तेजी देखने को मिली है.सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान के साथ खुले. शुक्रवार सुबह 30 अंक वाला सेंसेक्स 395.97 अंक मजबूत होकर 54,574.43 स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी बढ़कर 16,273.65 पर खुला.
घरेलू बाजार में पिछले दो दिन से दिखाई दे रही तेजी का असर शुक्रवार को दिखाई दिया. प्री-ओपन सेशन के दौरान सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयर हरे निशान के साथ कारोबार करते देखे गए.
आज के कारोबार में एनएसई का निफ्टी अपने 50 शेयरों में से 40 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार कर रहा है और 10 शेयरों में गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी की बात करें तो 289 अंक यानी 0.83 फीसदी की तेजी के साथ 35,209 के लेवल पर कारोबार कर रहा है.
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट में भी मजबूती देखने को मिली. डाओ जोंस पर 350 प्वाइंट का उछाल देखा गया है. नैस्डेक में 2.25 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है. 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3 प्रतिशत के पास पहुंच गई है. एनर्जी शेयरों में सबसे अच्छा रिस्पांस देखने में मिला है. यूरोपीय बाजार भी 2 प्रतिशत तेजी के साथ बंद हुए .