ग्लोबल बाजारों की ओर से मिली सुस्ती के बाद से भारतीय शेयर बाजारों ने आज सुस्त शुरुआत की है. शेयर बाजार ने आज यानी कि हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन को कमजोर शुरुआत की. गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में फिर गिरावट देखने को मिली.
आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट है. सेंसेक्स 300 अंकों के करीब टूट गया है. जबकि निफ्टी 16300 के नीचे आ गया है. कारोबार में चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है.
निफ्टी पर आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी कमजोर हुआ है. एफएमसीजी और रियल्टी इंडेक्स में भी करीब 1 फीसदी गिरावट है. बैंक और फाइनेंशियल इंडेक्स भी लाल निशान में हैं. मेटल, फार्मा सहित अन्य इंडेक्स भी लाल निशान में हैं. फिलहाल सेंसेक्स में 300 अंकों की कमजोरी है और यह 54593 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं निफ्टी 78 अंक अूटकर 16278 के लेवल पर है. हैवीवेट शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 26 शेयर लाल निशान में हैं. आज के टॉप लूजर्स में ASIANPAINT, HCLTECH, TCS, HINDUNILVR, TITAN, AXISBANK और WIPRO शामिल हैं.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं बुधवार की कमजोरी के बाद आज स्टॉक फ्यूचर्स फ्लैट दिख रहे हैं. बुधवार को अमेरिकी बाजार कमजोर होकर बंद हुए. क्रूड की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी गई है. ब्रेंट क्रूड 124 डॉलर प्रति बैरल के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड 122 डॉलर प्रति बैरल के पार है.