फेड के फैसले से ग्लोबल मार्केट में गिरावट है. घेरलू शेयर बाजार की भी शुरुआत भारी गिरावट के साथ हुई. कमजोर ग्लोबल संकेतों से IT, बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों में बिकवाली नजर आ रही है. गुरुवार सुबह भारतीय बाजार भारी गिरावट के साथ खुले हैं. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स 392 अंकों तो निफ्टी में 108 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.
आज के ट्रेडिंग सेशन में ऑटो, एफएमसीजी मेटल्स मीडिया, सेक्टर को छोड़कर सभी सेक्टर के शेयरों में बिकवाली देखी जा रही है. बाजार में गिरावट के बावजूद स्मॉल कैप और मिड कैप के शेयरों में तेजी है. वहीं बैंकिंग, आईटी, ऑयल एंड गैस सेक्टर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयर भी गिरावट देखी जा रही है. निफ्टी के 50 शेयरों में केवल 19 शेयरों में हरे निशान के साथ सुबह कारोबार की शुरुआत हुई है तो 31 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. सेंसेक्स के 30 शेयरों में केवल 11 शेयर हरे निशान में खुले हैं तो 19 शेयर लाल निशान के साथ खुले हैं.
आज के सत्र में चढ़ने वाले शेयरों पर नजर डालें तो आईटीसी 0.86 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.55 फीसदी, बजाज फाइनैंस 0.54 फीसदी, एचयूएल 0.41 फीसदी, एनटीपीसी 0.24 फीसदीस अल्ट्राटेक सीमेंट 0.13 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं.
गिरने वाले शेयरों में एचडीएफसी 1.59 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.34 फीसदी, विप्रो 1.30 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.22 फीसदी, एचसीएल टेक 1.03 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.95 फीसदी, इंफोसिस 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है.