शुक्रवार को दिखी बाजार की भारी गिरावट आज भी जारी है. आज प्री-ओपनिंग में ही शेयर बाजार में सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा टूट गया था और सेंसेक्स-निफ्टी 1-1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट पर कारोबार कर रहे थे. आज सारे एशियाई बाजार लाल निशान में ही कारोबार कर रहे थे और शंघाई, निक्केई, हैंगसेंग और स्ट्रेट टाइम्स में सुस्ती के साथ ट्रेड हो रहा था.
कैसे खुला बाजार
आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 573.89 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 57,525 पर खुला है. एनएसई का सेंसेक्स 171.05 अंक यानी 0.99 फीसदी की गिरावट के साथ 17,156 पर खुल पाया है.
बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
सेंसेक्स में 30 में से केवल 5 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 25 शेयरों में गिरावट हावी है. NSE के निफ्टी के 50 में से केवल 7 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और बाकी 47 शेयरों में गिरावट हावी है.
आज के चढ़ने वाले शेयर्स
आज सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एचयूएल, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, नेस्ले और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. एचयूएल 1.41 फीसदी ऊपर है और बजाज फिनसर्व 0.70 फीसदी चढ़ा है.
आज के गिरने वाले शेयरों का हाल
आज सेंसेक्स के गिरने वाले शेयरों को देखें तो सन फार्मा, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉ रेड्डीज लैब्स, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी, आईटीसी, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी, टाइटन, एसबीआई, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, विप्रो, इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, टाटा स्टील, एमएंडएम और पावरग्रिड के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है.
प्री-ओपन में कैसा रहा बाजार
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 193 अंक यानी 1.12 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 17133 के लेवल पर दिख रहा था. वहीं बीएसई का सेंसेक्स 727 अंक यानी 1.25 फीसदी की गिरावट के साथ 57371 के लेवल पर दिखाई दे रहा था.