मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार आज कमजोर नजर आ रहा है.शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे दिन यानी मंगलवार को लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहे हैं और सेंसेक्स और निफ्टी में आधे परसेंट से ज्यादा की गिरावट है.
सेंसेक्स करीब 452 पा्इंट की गिरावट के साथ 55,473.74 पर और निफ्टी 308.95 पाइंट की गिरावट के साथ 16,661.40 पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी सेक्टोरल इंडेक्स में ऑटो, मेटल, पीएसयू बैंक और रियल्टी शेयर्स तेजी में हैं। दूसरी तरफ आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी स्टॉक गिरावट में हैं।
सेंसेक्स 306.20 पा्इंट या 0.55% की गिरावट के साथ 55619.54 पर और निफ्टी 84.30 पाइंट या 0.51% की गिरावट के साथ 16577.10 पर खुला। सेंसेक्स-30 के शेयरों में सन फार्मा, एचडीएफसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाइटन, कोटक बैंक, विप्रो, टीसीएस और टेक महिंद्रा 1-2 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप पर रहे। पावरग्रिड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील और एनटीपीसी में बढ़त रही।
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. वहीं इसके पहले सोमवार को अमेरिकी बाजारों में बढ़त जारी रही है. ब्रेंट क्रूड में तेजी देखने को मिल रही है. ब्रेंट क्रूड इंटरनेशनल मार्केट में 112 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि अमेरिकी क्रूड भी 118 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 2.837 फीसदी पर है.