आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट आ गई है. आज सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है.
सुबह 9:44 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 507.19 अंक (0.91 फीसदी) नीचे चला गया था और 55,168.13 के स्तर पर कारोबार कर रह था. इस दौरान निफ्टी 149.80 अंक यानी 0.90 फीसदी फिसलकर 16419.75 के स्तर पर था.
आज सभी सेक्टर्स लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं. आज सिर्फ निफ्टी ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में नजर आ रहा है. इसके अलावा निफ्टी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, आईटी, मीडिया, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, हेल्थकेयर और कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयर्स में से सिर्फ 3 शेयर्स हरे निशान में दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा 27 शेयर्स में गिरावट हावी है. आज NTPC, रिलायंस और पॉवर ग्रिड के शेयर्स हरे निशान में ट्रेड कर रहे हैं.
आज ग्लोबल मार्केट में भी दबाव देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में करीब 100 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही थी. इसके अलावा एशियाई बाजारों में भी गिरावट देखने को मिली है. वहीं, अमेरिकी बाजार हल्की तेजी के साथ क्लोज हुए.