आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुला.आज शेयर बाजार में बिकवाली के चलते सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट है. शुरुआती कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 597.2 अंक गिरकर 54,723.08 पर कारोबार कर रहा था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 176.30 अंक नीचे 16,301.80 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुझान से घरेलू शेयर बाजार पर असर पड़ा। बाजार के खुलने के बाद इसमें गिरावट और भी बढ़ गई.
आज सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में डेल्टा कॉर्प 1.47 फीसदी, टाटा कंज्यूमर 1.16 फीसदी, बजाज ऑटो, 0.75 फीसदी, इंडिगो 0.83 फीसदी, ट्रेंट 1.34 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.43 फीसदी, टाइटन 0.07 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है.
गिरावट वाले शेयरों पर नजर डालें तो हिंडाल्को 2.94 फीसदी, विप्रो 2.40 फीसदी, टाटा स्टील 2.19 फीसदी, इंफोसिस 1.93 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.82 फीसदी, JSW Steel 1.81 फीसदी, कोटक महिंद्रा 1.65 फीसदी, अपोलो हॉस्पिटल 1.54 फीसदी, बजाज फाइनैंस 1.43 फीसदी, की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
महंगाई के आंकड़ों से पहले अमेरिकी बाजारों में दबाव रहा। Dow Jones 638 अंक यानी 1.94 फीसदी फिसल गया.Nasdaq 2.75 फीसदी गिरकर बंद हुआ। यूरोपीय बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए. S & P 500 में 2.38 फीसदी की गिरावट आई। FTSE 100, DAX और CAC भी लाल निशान पर हैं. इनमें क्रमश: 1.54 फीसदी, 1.71 फीसदी और 1.40 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.