Monday, March 27, 2023
HomeBusinessShare Market Today: बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर 57506...

Share Market Today: बाजार की धमाकेदार शुरुआत, सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर 57506 पर खुला, निफ्टी 260 अंक उछला

बेहतर ग्‍लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज शानदार खरीदारी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों इंडेक्‍स में जोरदार तेजी है. आज सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा उछाल के साथ खुला है. निफ्टी में भी 250 अंकों से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार खुला है. 

15 मिनट में बाजार का हाल

शुरुआती 15 मिनट में बाजार का हाल देखें तो सेंसेक्स 1100 अंक ऊपर यानी 1.94 फीसदी की उछाल के साथ 57,889 पर आ गया है. वहीं निफ्टी 321.70 अंक यानी 1.9 फीसदी चढ़कर 17,209 पर आ गया है. 

कैसे खुला बाजार

आज शेयर बाजार की शुरुआत धमाकेदार हुई है और बीएसई का सेंसेक्स 717.84 अंक यानी 1.26 फीसदी की उछाल के साथ 57,506 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 260.10 अंक यानी 1.54 फीसदी की उछाल के साथ 17,147 पर खुला है. 

प्री-ओपन में कारोबार

आज बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है और सेंसेक्स 550 अंक तो निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहा था. प्री-ओपन में सेंसेक्स 550 अंक की उछाल के साथ 57339 के लेवल देखे गए. वहीं निफ्टी 213 अंक ऊपर चढ़कर 17100 पर दिखाई दे रहा था.

बैंक निफ्टी में जबरदस्त तेजी

बैंक निफ्टी में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है और इसके सभी 12 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है. बैंक निफ्टी 39000 के पार हो गया है. डॉ रवि सिंह का कहना है कि आज बैंक निफ्टी के लिए ऊपरी दायरे में ही रहने का अंदाजा है. 

आज के चढ़ने वाले शेयर

आज सेंसेक्स के सभी 30 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंडसइंड बैंक 4.90 फीसदी उछला है. बजाज फाइनेंस 3.60 फीसदी ऊपर है. एलएंडटी 2.92 फीसदी चढ़ा है और एसबीआई 2.84 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. एक्सिस बैंक में 2.73 फीसदी की तेजी है और आईसीआईसीआई बैंक 2.7 फीसदी मजबूत बना हुआ है. निफ्टी के सभी 50 शेयरों में बढ़त के हरे निशान के साथ कारोबार हो रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments