शेयर बाजार में आज यानी 7 सितम्बर को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है और बैंक शेयरों की बड़ी गिरावट ने बाजार को नीचे खींचा है. कल यूएस के बाजार आधे से तीन चौथाई फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे और इसका दबाव भारतीय शेयर बाजार पर देखा जा रहा है.
कैसे खुला बाजार
बाजार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 407.73 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 58,789.26 पर ओपन हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 136.20 अंक यानी 0.77 फीसदी की गिरावट के साथ 17,519.40 पर खुलकर कारोबार कर रहा है.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल
आज के कारोबार में मीडिया, मेटल, फार्मा और ऑयल एंड गैस सेक्टर में सिर्फ तेजी देखी जा रही है और बाकी सेक्टर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा 0.66 फीसदी की गिरावट बैंक शेयरों में देखी जा रही है और आईटी सेक्चर 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.6 फीसदी की कमजोरी है और ऑटो शेयर 0.42 फीसदी की गिरावट पर बने हुए हैं.
निफ्टी और सेंसेक्स में भी गिरावट
सेंसेक्स के 30 में से केवल 5 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और बाकी 25 शेयरों में गिरावट है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 9 शेयरों में तेजी है और 39 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. 2 शेयर बिना किसी बदलाव के कारोबार कर रहे हैं.
इन शेयरों में है गिरावट
निफ्टी के शेयरों में टॉप गिरने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट दर्ज की जा रही है. सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में सन फार्मा, डॉ रेड्डीज लैब्स, टाइटन, आईटीसी, मारुति, एमएंडएम, एलएंडटी, विप्रो, टाटा स्टील, एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक और इंफोसिस में भी गिरावट के लाल निशान पर कारोबार हो रहा है.
इन शेयरों में है बढ़त
निफ्टी में टॉप चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया, टाटा कंज्यूमर्स, श्री सीमेंट, एचयूएल और एचडीएफसी लाइफ में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है. आज सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में एशियन पेंट्स, नेस्ले, एचयूएल, पावरग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है.