कल के अवकाश के बाद शेयर बाजार आज तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स (Sensex) से ज्यादा तेजी निफ्टी (Nifty) में देखी जा रही है. आज बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में ऑलटाइम हाई पर कारोबार खुला है और ये 42,000 के पास खुला है. बैंक निफ्टी नए शिखर पर आ चुका है और इसमें 145 अंक यानी 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 41832 के लेवल पर शुरुआती कारोबार में लेवल देखे जा रहे हैं.
कैसे खुला बाजार
आज बाजार की तेजी में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 119.14 अंक यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 61,304.29 पर खुला है. इसके अलावा एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 85.45 अंक यानी 0.47 फीसदी की उछाल के साथ 18,288 पर खुला है.
आज के सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर
ओपनिंग के शुरुआती मिनटों में ही सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी के 50 में से 32 शेयरों में उछाल के साथ ट्रेड हो रहा है और 17 शेयरों में गिरावट है. एक शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहा है.
आज के चढ़ने वाले शेयरों का हाल
आज के सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, नेस्ले, एचसीएल टेक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, इंफोसिस, डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, कोटक महिंद्रा बैंक, एलएंडटी, एमएंडएम, विप्रो, एक्सिस बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, एसबीआई और ICICI बैंक में सबसे ज्यादा तेजी देखी जा रही है.
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल
आज बाजार की प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार बिलकुल सपाट नजर आ रहा था और सेंसेक्स केवल 2.74 अंक ऊपर रहकर 61187 के लेवल पर दिखाई दे रहा था. वहीं निफ्टी में 31.65 अंक यानी 0.17 फीसदी की तेजी के बाद 18234 पर बना हुआ था.