Saturday, November 19, 2022
HomeBusinessShare Market Today: बाजार की शुरुआत में गिरावट, सेंसेक्स 164 अंक टूटकर 61,708 पर...

Share Market Today: बाजार की शुरुआत में गिरावट, सेंसेक्स 164 अंक टूटकर 61,708 पर खुला, निफ्टी रहा सपाट

आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुवात गिरावट के साथ हुयी है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही आज लाल निशान से शुरुआत हुई है. सेंसेक्स तो 164 अंक नीचे कारोबार खुला है पर निफ्टी सपाट शुरुआत के साथ ट्रेड कर रहा है. आज मिलेजुले संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग बाजार में गिरावट ही देखी गई थी, जिसमें सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा और निफ्टी 50 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था. 

आज कैसे खुला शेयर बाजार

आज के कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 164.36 अंक यानी 0.27 फीसदी की गिरावट के साथ 61,708.63 पर खुला है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 5.15 अंक की गिरावट के साथ 18,398.25 पर खुला है.

सेंसेक्स और निफ्टी के शेयर

सेंसेक्स के 30 में से 13 शेयरों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है और 17 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा निफ्टी के 50 में से 21 शेयरों में तेजी देखी जा रही है और 29 शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है.

आज के सेक्टोरियल इंडेक्स की चाल

सेक्टोरियल इंडेक्स में आज फाइनेंशियल शेयरों में गिरावट है. इसके अलावा एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में गिरावट का लाल निशान हावी है. इसके अलावा आईटी, पीएसयू बैंक, फार्मा, प्राइवेट बैंक, फार्मा और हेल्थकेयर इंडेक्स के सेक्टर्स में तेजी के साथ कारोबार देखा जा रहा है.

चढ़ने वाले शेयर

सेंसेक्स के चढ़ने वाले शेयरों में डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज, विप्रो, मारुति, टीसीएस, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक और आईसीआईसीआई बैंक में तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार हो रहा है. 

गिरने वाले शेयर

आज के गिरने वाले शेयरों की बात करें तो टाइटन, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एलएंटडी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एचडीएफसी, नेस्ले, एमएंडएम, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एचयूएल, बजाज फाइनेंस, एचयूएल, बजाज फिनसर्व के शेयरों में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments