Friday, November 18, 2022
HomeBusinessShare Market Today: तीन द‍िन बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 165...

Share Market Today: तीन द‍िन बाद शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्‍स 165 अंक चढ़ा; न‍िफ्टी भी मजबूत

ग्‍लोबल मार्केट से म‍िले संकेतों के बीच बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई. भारतीय बाजार में तीन द‍िन के बाद तेजी का रुख देखा गया. कारोबारी सत्र की शुरुआत में दोनों प्रमुख सूचकांक ने हरे न‍िशान के साथ कारोबार की शुरुआत की. 30 शेयरों वाला सेंसेक्‍स 165 अंक चढ़कर 57,312.49 के स्‍तर पर खुला. वहीं, 50 शेयरों वाले न‍िफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार शुरू क‍िया और यह 42 अंक चढ़कर 17,025.55 के स्‍तर पर खुला.

कल शेयर बाजार में तेज गिरावट देखी गई थी. अंतिम कारोबारी सत्र के बाद सेंसेक्स 843 अंक नीचे आकर 57,147 और निफ्टी 257 अंक नीचे आकर 16983 पर बंद हुआ. वॉल स्ट्रीट मंगलवार को निचले स्तर पर समाप्त हुआ और एशियाई शेयरों ने दिन की शुरुआत लाल रंग में की. निवेशक, उपभोक्ता खर्च और फेड और अन्य केंद्रीय बैंकों द्वारा दरों में बढ़ोतरी के बारे में निराशावादी हो गए हैं.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स और न‍िफ्टी दोनों में ही तेजी का स‍िलस‍िला देखा जा रहा है. शुरुआती कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्‍स के 30 में से 23 शेयर हरे न‍िशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्‍यादा 2.43 प्रत‍िशत की तेजी एचसीएल टेक्‍नोलॉजी के शेयर में दर्ज की गई. वहीं, भारती एयरटेल में सबसे ज्‍यादा ग‍िरावट देखी गई. न‍िफ्टी के टॉप गेनर्स में POWER GRID, BPCL, HCL TECH, M&M और NTPC के शेयर देखे गए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments