हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की रफ्तार और बढ़ गई। सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी बढ़त देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में दोनों इंडेक्स बढ़त के साथ खुले हैं। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई है।
वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 77.48 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की कमजोरी के साथ 77.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 427.49 अंक यानी 0.77 फीसदी की उछाल के साथ 56,245.60 पर कारोबार खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 133.65 अंक यानी 0.80 फीसदी की तेजी के बाद 16,761.65 पर खुलने में कामयाब हुआ है। इसके बाद शुरुआती 10 मिनट में स्टॉक मार्केट में तेजी बढ़ी है और सेंसेक्स करीब 1 फीसदी ऊपर या 536.21 अंकों की उछाल के साथ 56,354.32 पर ट्रेड कर रहा है। वहीं निफ्टी 0.87 फीसदी या 144.70 अंकों की बढ़त के साथ 16,772 पर ट्रेड कर रहा है।
आज बीएसई में शुरुआत में कुल 1,653 कंपनियों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 1,332 शेयर तेजी के साथ और 242 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 79 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले। इसके अलावा आज 30 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं और 10 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं 107 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है और 40 शेयर में लोअर सर्किट लगा है।
आज निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 2.68 फीसदी, टेक महिंद्रा 2.37 फीसदी, इंफोसिस 2.19 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहे हैं। एचसीएल टेक में 2.16 फीसदी और बजाज फिनसर्व में 1.92 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है।
श्री सीमेंट में 1.87 फीसदी और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1. 26 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है। अपोलो हॉस्पिटल में 1.10 फीसदी और एनटीपीसी में करीब 1 फीसदी की गिरावट है। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज 0.81 फीसदी फिसला है।