2 सप्ताह फायदे में रहने के बाद घरेलू शेयर बाजार (Share Market) ने आज 30 मई सोमवार को भी अच्छी शुरुआत की . इससे पहले शुक्रवार को सेंसेक्स 632.13 अंक (1.17 फीसदी) चढ़कर 54,884.66 अंक पर बंद हुआ था .इसी तरह एनएसई का निफ्टी इंडेक्स 182.30 अंक (1.13 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,352.45 अंक पर बंद हुआ था
बाजार प्री-ओपन से ही अच्छी शुरुआत के संकेत दे रहा था. प्री-ओपन सेशन में सेंसेक्स 623 अंक तक चढ़ा हुआ था. एनएसई निफ्टी भी 180 अंक से ज्यादा के फायदे में था. सिंगापुर में एसजीएक्स निफ्टी भी चढ़ा हुआ था.
सेशन शुरू होने के बाद सेंसेक्स 600 अंक से ज्यादा मजबूत हो गया और 55,500 अंक के पार निकल गया.सुबह के 09:30 बजे सेंसेक्स 815 अंक से ज्यादा चढ़कर 55,700 अंक के पास कारोबार कर रहा था. निफ्टी 240 अंक की बढ़त के साथ 16,600 अंक के पास पहुंच चुका था.
ग्लोबल मार्केट का ट्रेंड आज घरेलू बाजार को सपोर्ट कर रहा है. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार बढ़त में रहे थे. पिछला सप्ताह अमेरिकी बाजार के लिए इस साल का सबसे अच्छा साबित हुआ. पिछले सप्ताह S&P 500 ने 6.6 फीसदी की छलांग लगाई, तो Nasdaq Composite Index में 6.8 फीसदी की तेजी आई.
इसी के कारण सोमवार को एशियाई बाजार तीन सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए. जापान का निक्की 2 फीसदी की बढ़त में रहा तो दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.2 फीसदी चढ़ गया. चीन का शंघाई कंपोजिट भी 0.8 फीसदी के फायदे में रहा. अमेरिकी डॉलर के करीब पांच सप्ताह के निचले स्तर पर आ जाने से भी बाजार को मदद मिल रही है