ग्लोबल बाजारों के संकेतो के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी अच्छी ओपनिंग देखने को मिली है |सेंसेक्स और निफ्टी में आधे परसेंट से ज्यादा की तेजी है और दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं |सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स ने 315 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त लेते हुए 54,065 के स्तर पर कारोबार शुरू किया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंजे का निफ्टी 91 अंक या 0.57 फीसदी तेजी लेते हुए 16,117 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ लगभग 1160 शेयरों में तेजी आई, 499 शेयरों में गिरावट आई और 77 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 303 अंक या 0.56 फीसदी टूटकर 53,749 के स्तर पर बंद हुआ था |
आज बीएसई पर बैंकिंग शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज हुई | एचडीएफसी के शेयर आगे रहे |एचडीएफसी के शेयर जहां 1.63 फीसदी ऊपर चढ़े, वहीं आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1.20 फीसदी की तेजी आई | इसके अलावा नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, टीसीएस और टाटा स्टील के शेयर भी हरे निशान में थे |
ओपनिंग में बीएसई के 24 शेयर हरे निशान में थे | वहीं, सबसे ज्यादा गिरावट भारती एयरटेल, एनटीपीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, लार्सन एंड टूब्रो और एमएंडएम के शेयर गिरावट पर थे |रुपया आज 3 पैसों की बढ़त लेकर यूएस डॉलर के मुकाबले 77.52 पर खुला |