Monday, March 27, 2023
HomeEntertainmentShenaz Treasury Prosopagnosia: इश्क विश्क फेम शेनाज ट्रेजरी को हुई गंभीर...

Shenaz Treasury Prosopagnosia: इश्क विश्क फेम शेनाज ट्रेजरी को हुई गंभीर बीमारी

सन 2003 आई रोमांटिक मूवी इश्क विश्क से शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस शहनाज ट्रेजरीवाला, तो आपको याद ही होंगी. शहनाज की क्यूटनेस ने सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि, उसके बाद एक्ट्रेस ज्यादा फिल्मों में तो नजर नहीं आईं लेकिन हाल ही में उनको लेकर एक बड़ी खबर आई है.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. वो प्रोसोपैग्नोसिया नाम की एक गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, जिसे फेस ब्लाइंडनेस भी कहते हैं. इस बीमारी की वजह से वो लोगों के चेहरे नहीं पहचान पाती हैं.यहां तक कि अपने करीबियों को भी पहचान नहीं पाती हैं. उन्होंने कहा है कि इस वजह से उन्हें शर्म महसूस होती है.

फेस ब्लाइंडनेस  [प्रोसोपैग्नोसिया ] से जूझ रही एक्ट्रेस

एक्ट्रेस ने खुद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें प्रोसोपेग्नोसिया (Prosopagnosia) नाम की बीमारी है.

‘मुझे Prosopagnosia नाम की बीमारी डायग्नोस हुई है. अब मुझे समझ में आया कि मैं सारे चेहरों को एक साथ क्यों नहीं रख पाती हूं (पहचान क्यों नहीं पाती हूं)। इसे भूलने की बीमारी भी कहते हैं. इसे फेस ब्लाइंडनेस भी कहते हैं, जिसका मतलब है कि आप लोगों के चेहरे पहचान नहीं पाते हैं.

शेनाज ने ये भी बताया है कि इस बीमारी के लक्षण क्या हैं. इसमें जो शख्स इस बीमारी से जूझ रहा होता है, वो अपने करीबी दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के चेहरे भी नहीं पहचान पाता है. उन्होंने लिखा, ‘हां ये मैं हूं. मुझे लोगों को पहचाने में समय लग जाता है. कई बार वो करीबी दोस्त भी होता है, जिसे मैंने कई दिनों से न देखा हो.

शेनाज ने कहा ‘मुझे लगता था मैं बेवकूफ हूं, लेकिन नहीं मैं बीमार हूं. मैं अपनी पूरी जिंदगी ये सोचती रही कि मैं क्यों लोगों को पहचान नहीं पाती हूं, अब जाकर पता चला है कि ये सब इस डिसऑर्डर की वजह से हुआ है.’ शहनाज ने लोगों से अपील की कि ‘प्लीज, मुझे समझे, मैं अनजान नहीं बनती थी, ये सब एक कारण से था. मैं हमेशा से शर्मिंदगी महसूस करती थी कि क्यों मैं लोगों की पहचान को मिक्स कर देती हूं. बाहरी ही नहीं करीबियों के साथ भी मुझसे कई बार ऐसा हो चुका है. ये एक असली दिमागी तकलीफ है. कृप्या दयालू रहें और समझें

अब क्या करती है ये अभिनेत्री 

शहनाज ट्रेजरावाला का जन्म 29 जून 1981 को मुंबई में हुआ था. शहनाज पारसी फैमिली से बिलॉन्ग करती है.शेनाज जब कॉलेज में थीं, तब एक फोटोग्राफर की नजर उन पर पड़ी थी. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और कई विज्ञापनों में भी नजर आईं. वो VJ भी रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2001 में साउथ मूवी में डेब्यू किया था.

शहनाज की ऐक्टिंग के अलावा ट्रैवलिंग में बहुत दिलचस्पी थी. इसलिए उन्होंने अपने शौक को प्रोफेशन बना लिया. वो सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं. वो ट्रैवल आर्टिकल्स भी लिखती हैं.

शहनाज फिलहाल अपना यू-ट्यूब चैनल चलाती हैं. शहनाज ट्रेजरी नाम के इस यू-ट्यूब चैनल पर दो लाख से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. एक्ट्रेस को ट्रैवल करना बेहद पसंद है. अपने चैनल पर भी शहनाज जगह जगह की जानकारी देती नजर आती हैं.

क्या है फेम फेस ब्लाइंडनेस

ये बीमारी दिमाग से जुड़ी होती है. इस बीमारी के शिकार लोग आंखें, नाक, मुंह को अलग-अलग देख सकते हैं लेकिन किसी के चेहरे को सही रूप से नहीं देख पाते. न ही चेहरे के भाव या मुद्राएं ठीक से पहचान पाते हैं. इसका सबसे मुश्किल पहलू यह है कि लोगों को तुरंत पता नहीं चलता कि उनके साथ कोई गड़बड़ हो गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments