Saturday, November 26, 2022
HomeEntertainmentShikhar Dhawan Upcoming Movie: क्रिकेटर शिखर धवन की बॉलीवुड में एंट्री, हुमा...

Shikhar Dhawan Upcoming Movie: क्रिकेटर शिखर धवन की बॉलीवुड में एंट्री, हुमा कुरैशी संग दिखें क्रिकेटर

इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी की आने वाली फिल्म ‘डबल एक्स एल’ चर्चा का विषय बनी हुई है. कुछ दिन पहले ही फिल्म का मजेदार टीजर रिलीज हुआ था जो दर्शकों को खूब पसंद आया. इस समय फिल्म के एक के बाद एक नए पोस्टर रिलीज हो रहे है. इसी बीच हुमा कुरैशी का एक मोशन पोस्ट भी सामने आया जिसमे स्टेडियम और माइक के साथ हुमा नजर आई. वही ऐसा भी देखने को मिल रहा है कि इस फिल्म में भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी नजर आयेगे जो उनके फैन्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है.

फिल्म में दिखेगे शिखर धवन

फिल्म ‘डबल एक्सएल’ (DOUBLE XL) की कहानी दिल्ली, मेरठ और मुंबई के में रची गई है. इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी के साथ जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी नजर आएंगे. फिल्म ‘डबल एक्सएल’ में मशहूर भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन भी में बेहद खास अंदाज में नजर आएंगे. अपने रोल के बारे में बात करते हुए शिखर धवन बताते हैं कि उनका निर्णय काफी सहज था. वो कहते हैं, ‘देश के लिए खेलने वाले एक एथलीट के तौर पर जीवन हमेशा बहुत व्यस्त होता है. अच्छी मनोरंजक फिल्में देखना मेरा शौक है. जब ये ऑफर मेरे पास आया और मैंने कहानी सुनी, तो इसका मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा. ये पूरे समाज के लिए एक प्यारा संदेश है और मुझे उम्मीद है कि बहुत सारी युवा लड़कियां और लड़के अपने सपनों का पीछा करते रहेंगे, चाहे कुछ भी हो.

कैसा है दोनों एक्ट्रेस के किरदार

कुछ दिन पहले फिल्म डबल xl की एक्ट्रेस हुमा ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, ‘मिलिए राजश्री त्रिवेदी से. लोग कहते हैं कि वह कभी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर नहीं बन सकती. वो कहते हैं कि वो टीवी पर आने के लिए काफी बड़ी हैं, लेकिन देखिए उसका पैशन और बड़ा है और वह लोगों को गलत साबित करेगी.’

वहीं सोनाक्षी सिन्हा ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘मिलिए सायरा खन्ना से. लोग कहते हैं कि वह फैशन डिजाइनर नहीं बन सकती. वह अपने बनाए कपड़ों में भी नहीं आ सकती, लेकिन देखिए उसके सपने और बड़े हैं और वह उन्हें पूरा करेगी.’

कब होगी ‘डबल एक्सएल’ रिलीज

निर्देशक सतराम रमानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डबल एक्सएल’ 4 नवंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा के साथ शिखर धवन, जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र नजर आएंगे. फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, विपुल  शाह, राजेश बहल, साकिब सलीम, मुद्दस्सर अजीज और हुमा कुरैशी हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments