टेलीविजन जगत के लोकप्रिय अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की आज पहली पुण्यतिथि है, इनका पिछले साल 2 सितंबर को 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. उनके अचानक से आये निधन कि खबर से फैंस से लेकर दोस्त हर कोई अचम्भित था. ऐसे में आज एक्टर के फैंस और दोस्त उन्हें याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. वहीं दूसरी ओर, अभिनेता की याद में, उनका परिवार ब्रह्मा कुमारियों के साथ प्रार्थना सभा के लिए एकत्र हुआ इस सभा में सिद्धार्थ शुक्ला की मां रीता शुक्ला, बहनें और परिवार भी शामिल हुआ जिसकी तश्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ब्रम्हाकुमारी प्रार्थना सभा में शामिल हुआ परिवार
अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ल का पूरा परिवार ब्रह्म कुमारी को फॉलो करता है. अक्सर उन्हें सभाओं में शामिल होते भी देखा गया है. इसी कारण सिद्धार्थ शुक्ला के लिए रखी गई इस प्रेयर मीट में उनका पूरा परिवार शामिल हुआ. सिद्धार्थ शुक्ला की पहली पुण्यतिथि पर उनके परिवार द्वारा रखी गई प्रेयर मीट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. इन तस्वीरों में सिद्धार्थ के परिवार को ब्रह्मकुमारी के साथ बैठे देखा जा सकता है. दूसरी ओर अभिनेता की बहन वहां मौजूद सभी लोगों को प्रसाद बांट रही हैं. इन फोटोज को देखने के बाद एक बार फिर फैंस के दिलों में सिद्धार्थ शुक्ला की यादें ताजा हो गई हैं. कई यूजर्स ने दिवंगत अभिनेता की तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है.
तेजस्वी प्रकाश ने याद किया सिद्धार्थ शुक्ला को
इंडस्ट्री पर अपनी एक अलग ही जगह बनाने वाले सिद्धार्थ शुक्ला सारे एक्टर और एक्ट्रेस कि पहली पसंद थे उनकी दोस्त तेजस्वी प्रकाश ने ट्वीट कर लिखा है, “1 साल पहले आज ही के दिन हमने अपना चैंपियन सिड खो दिया था, लेकिन #SidharthShukla हमेशा हमारे दिलो-दिमाग में रहेंगे. #RitaMaa और #SidHearts को तेजा सैनिकों की ओर से ढेर सारा प्यार और ताकत #SidharthShuklaLivesOn.”
फैन्स ने ट्वीटर पर दी श्रद्धांजलि
सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसे एक्टर थे जिनकी सोशल मीडिया पर बड़े पैमाने पर फैन फॉलोइंग थी, ऐसे में ट्विटर पर फैंस ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. ट्विटर यूजर्स में से एक ने दिवंगत स्टार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, कि “@sidharth_shukla मेरे टूटे हुए दिल का हर इंच और हर टुकड़ा आपके लिए दुखी है।” एक अन्य यूजर ने उस समय को याद किया जब उन्हें सिद्धार्थ के निधन के बारे में पता चला. भारी नुकसान पर शोक जताते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा, “मुझे यकीन है कि वह खुश होंगे. वे मेरे सबसे अच्छे दोस्त है. मैं अपने जीवन में कभी किसी के लिए नहीं रोईं।”
एक तीसरे यूजर ने भी इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘हम आपको हर दिन याद करते हैं. एक अन्य नेटीजन ने रियलिटी शो से एक वीडियो साझा कर लिखा, “एक साल हो गया है सिद्धार्थ, जब हमने आपको नहीं देखा, लेकिन हम जानते हैं कि आप हमेशा हमारे दिलों में हैं, मुझे प्रेरित करने के लिए धन्यवाद.
यूजर्स कर रहे शहनाज के पोस्ट का इन्तजार
हर अवसर पर सिद्धार्थ को याद करने वालीं शहनाज गिल, एक्टर को लेकर क्या पोस्ट करती हैं बस यही फैंस देखना चाहते हैं और उनके पोस्ट का बेसब्री से इन्तजार कर रहे है. सिद्धार्थ के निधन के कुछ समय बाद एक गाने के जरिए शहनाज ने सिद्धार्थ को याद दिया था. हालांकि उस गाने पर शहनाज को मिक्स रिस्पॉन्स मिले थे. फैंस को जहां उनका सिद्धार्थ को लेकर प्यार बहुत इमोशनल लगा, वहीं कुछ ने उन्हें ट्रोल किया.
सिद्धार्थ शुक्ला ने किन सीरियल्स में काम किया था
एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला को सीरियल ‘बालिका वधू’ के रोल के लिए जाने जाते है जिनके लिए उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी. ‘उसके बाद दिल से दिल तक’ सीरियल में भी नजर आए. वेब सीरीज ‘ब्रोकेन बट ब्यूटीफुल 3’ से भी उन्हें काफी लाइमलाइट मिली. इन सबके बाद वह ‘बिग बॉस 13’ में वह विनर बने. यही नहीं, वह ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ की ट्रॉफी भी अपने नाम कर चुके हैं. टीवी शोज के अलावा वह ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ फिल्म में काम कर चुके हैं.