Friday, November 25, 2022
HomeEntertainmentSidhu Moosewala New Song: कुछ ही घंटे में आएगा सिद्धू मूसेवाला का...

Sidhu Moosewala New Song: कुछ ही घंटे में आएगा सिद्धू मूसेवाला का नया गाना, माता-पिता ने की समर्थन की अपील

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए कई महीने बीत गए हैं. लेकिन आज भी वे और उनके गाने उनके फैन्स के बीच जीवित है. इस बीच सिंगर के इंस्टाग्राम के जरिये एक अपडेट आई है जिसे पढ़कर सिद्धू मूसेवाला के फैंस बेहद खुश है. आज गुरुनानक पर्व मूसावाला के फैन्स के लिए बेहद ख़ास होने वाला है आइये जानते है ऐसा क्या शेयर हुआ है इन्स्टाग्राम पर जिसे देख फैन्स बेहद खुश है

सिद्धू मूसेवाला का इंस्टाग्राम स्टेटस हुआ एक्टिव 

कल मूसेवाला का इन्स्टाग्राम स्टेटस अपडेट हुआ जिसको देखने के बाद उनके फैंस की एक बार फिर गमगीन हो गए. दरअसल मूसेवाला के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया गया है, जिसपर उनके फैंस कमेंट्स कर अपनी-अपनी भावनाओं को लिख रहे है. 

अपडेट किए गए पोस्ट और स्टोरी में मूसेवाला के नए गाने के बारे में बताया गया है, जिसमें बताया कि उनका दूसरा नया गाना ‘VAAR’ गुरुपर्व के दिन पाठ के बाद अरदास होने के उपरांत गीत को पूरे 10 बजे रिलीज कर दिया गया. इस पोस्ट को साझा करते हुए सिद्धू मूसेवाला की मां चरण कौर ने इसके कैप्शन में लिखा गया है ‘हम सभी रो रहे हैं, हमारे अंदर, जो लोग हमारे सामने सभी रो रहे हैं। नवंबर/8 10:00 रिलीज होगा IST’। 

 पहले रिलीज हुआ था SYL

इस गाने के पहले मुसावाला की डेथ के बाद गाना SYL किया गया था. मूसेवाला के चैनल पर सिर्फ तीन दिन के अंदर ही इस गाने को यूट्यूब पर 2 करोड़ 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था, उनके इस गाने पर इतना विवाद मच गया था कि भारत सरकार ने इसको दो दिनों के बाद ही बैन कर दिया था. हालांकि, सिंगर के फैंस उन्हें खूब प्यार करते हैं. देखना  होगा कि उनके नए गाने को लोगों का कितना प्यार मिलता है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments