आज कल घड़ियों के फैशन ट्रेंड में स्मार्ट वाच का फैशन जोरो पर है. ऐसे में स्मार्टवॉच बनाने वाली कम्पनियाँ नयी नयी स्पेसिफेकेशन वाली घड़ियाँ लांच करती है, अब स्मार्ट वाच बनाने वाली कंपनी Amazfit आज भारत में अपने एक और स्मार्टवॉच को लांच करने वाली है. Amazon India ने इस बात की जानकारी दी कि कल यानि 8 नवंबर को Amazfit का नया स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च होगा. जिसे Amazfit Band 7 के नाम से जाना जाएगा. इस स्मार्टवॉच में एक बड़ा AMOLED डिस्प्ले और कई स्पोर्ट्स मोड जैसी सुविधाएँ भी हैं. नया बैंड 7 फिटनेस बैंड के लिए 8-दिन की बैटरी लाइफ दी गयी है. आइये जानते है इस स्मार्ट वाच की कीमत और फीचर्स –
क्या है Amazfit Band 7 की कीमत
Amazfit की तरफ से यह जानकारी मिली है कि ये बैंड 8 नवंबर, 2022 से लोगो के बीच 2999 रुपये की कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि, डिवाइस की लॉन्च के बाद की कीमत को बढ़ाकर 3499 रुपये कर दिया जाएगा. बैंड को अमेजन के साथ-साथ अमेजफिट की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी बेचा जाएगा.
Amazfit Band 7 के फीचर्स
Amazfit Band 7 स्मार्ट वाच के डिस्प्ले की बात करे तो फिटनेस बैंड 7 में 282ppi पिक्सल डेनसिटी के साथ 1.47-इंच AMOLED स्क्रीन है. बैंड ऑलवेज-ऑन-डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है. बैंड में 24/7 हार्ट रेट सेंसर, Sp02 मॉनिटर, स्ट्रेस और स्लीप क्वालिटी मॉनिटर है. बैंड असामान्य एचआर, ब्लड-ऑक्सीजन और स्ट्रेस अलर्ट भेजने में भी सक्षम है.
इस स्मार्ट वाच में फिटनेस मोड के लिए, Amazfit का बैंड 7 चार स्पोर्ट्स के स्मार्ट रिकॉग्निशन के साथ 120 स्पोर्ट्स मोड प्रदान करता है. Amazfit Band 7, PeakBeats, ExerSense और SomnusCare एल्गोरिथम से लैस है जिसे कंपनी ने बनाया है. बैटरी की बात करें तो, बैंड 7 को एक बार चार्ज करने पर 18 दिनों तक चलने के लिए रेट किया गया है. इसमें 282mAh की बैटरी है. हैवी यूज करने पर, यूजर्स को लगभग 12 दिनों की बैटरी लाइफ मिलने की उम्मीद है.
कलर
Amazfit Band 7 वाच लोगो को खरीदने के लिए दो कलर्स में उपलब्ध होगी- क्लासिक ब्लैक और एलिगेंट बेज. इसके अलावा, उपयोगकर्ता अलग-अलग आउटफिट से मेल खाने के लिए अपने बैंड को चार स्ट्रैप कलर्स – पिंक, ऑरेंज, ब्लू और ग्रीन के साथ भी कस्टमाइज़ कर सकते हैं.