Sunday, November 20, 2022
HomeTrendingSonali Phogat passes away: टिकटॉक स्टार और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का...

Sonali Phogat passes away: टिकटॉक स्टार और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से निधन

बिग बॉस फेम और बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का आज गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया. सोनाली के अचानक मिली निधन की खबर सुनकर उनके फैंस चौंक गए हैं. सोनाली अपने सोशल मीडिया पर टिकटॉक स्टार भी थी. और आए दिन अपनी वीडियो और फोटोज शेयर करती रहती थीं. सोनाली को सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 14 से पहचान मिली थी. इसके साथ ही साथ सोनाली फोगाट ने 2019 में हरियाणा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था. वे इस समय गोवा गयी हुई थी. 

कैसे मिली निधन की खबर

टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की गोवा में हार्ट अटैक निधन हो गया है. उनके मृत्यु की खबर उनके भाई वतन ढाका ने दी है. उनकी एक बेटी है. सोनाली फोगाट की मौत की सूचना पर उनका परिवार भूथन से गोवा के लिए रवाना हो गया है. 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे. फतेहाबाद के भूत्थन खुर्द में ढाका परिवार की बेटी सोनाली 22 से 25 तक अपने पूर्व निर्धारित गोवा टूर पर थी. वे अपने टिकटॉक वीडियो से चर्चा में रहती थीं.

सोनाली का शुरुआती सफ़र

बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट का जन्म 21 सितंबर 1979 को हरियाणा राज्य के फतेहाबाद में हुआ. वर्ष 2006 में सोनाली ने कैरियर की शुरुआत हिसार दूरदर्शन पर एंकरिंग से की. 2008 में वह भाजपा दल में सम्मलित हो गयी. उनकी शादी अपनी बहन के ही देवर से कर दी गई थी. सोनाली फोगाट 2016 में उस समय चर्चा में आईं, जब उनके पति संजय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद सोनाली टूट गई थीं.

2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सोनाली फोगाट को आदमपुर से टिकट दे दिया. हालांकि वह चुनाव हार गईं, लेकिन उनकी किस्मत पलट गई. 2020 में सोनाली फोगाट का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो में सोनाली फोगाट एक अध‍िकारी को चप्‍पल से मारती हुई नजर आई थीं. इसी साल सोनाली को बिग बॉस-14 के घर में जाने का मौका मिला. उनकी इकलौती बेटी है, जिसका नाम यशोदरा है.

बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुकी थी 

सलमान खान के फेमस रियल्टी शो बिग बॉस-14 का सोनाली फोगाट हिस्सा थीं. इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल जिंदगी के कई राज बताये थे. उन्होंने कहा था कि उनके पति की मौत के बाद उनकी लाइफ में एक बड़ा बदलाव लेकर एक शख्स आया था, कुछ कारणों की वजह से ये रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका. वैसे सोनाली ने उस शख्स का नाम किसी को नही बताया.

सोशल मीडिया पर फोगाट का आख़िरी वीडियो

सोशल मीडिया पर टिक टॉक स्टार के नाम से फेमस हुई सोनाली फोगाट अपनी एक से बढ़कर एक शानदार तस्वीरें और रील्स शेयर करती रहती थीं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थी. आज भी निधन के कुछ समय पहले सोनाली फोगाट अपना आखिरी वीडियो फैंस के साथ शेयर किया था. 

इस वीडियो में स्टार गुलाबी पगड़ी पहने बॉलीवुड के रेट्रो सॉन्ग ‘रुख से जरा नकाब हटा दो’ पर रील बनाती और एक्सप्रेशन देती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो में सोनाली खुशी से दौड़ती भी नजर आ रही हैं. 

फोटोज भी की थी शेयर

वीडियो शेयर करने के कुछ ही देर बाद सोनाली ने अपनी खूबसूरत लुक की कुछ सेल्फी भी फैंस के साथ शेयर की थी. सोशल मीडिया यूजर्स अब उनके इस पोस्ट पर बहुत हैरान हो रहे है और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है. 

टीवी प्रोग्राम में भी किया था काम 

सोनाली फोगाट बीजेपी नेत्री टिकटॉक स्टार होने के साथ साथ कई टीवी शोज जैसे  ‘एक मां जो लाखों के लिए बनी अम्मा’ में भी नजर आईं थीं. उन्होंने हरियाणवीं फिल्मों में भी काम किया है. वह ‘छोरियों छोरों से कम नहीं होती’ फिल्म में नजर आईं थीं. ये उनकी पहली फिल्म थी.

सीएम और कुलदीप बिश्नोई ने जताया दुख

सोनाली फोगाट की मौत पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया-भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट के आकस्मिक निधन का बेहद दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दु:ख सहन करने की क्षमता प्रदान करें. ओम शांति!

इसके बाद भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी ट्वीट किया कि सोनाली फोगाट के अकस्मात निधन की सूचना से बेहद आहत हूं. वे बेहद मिलनसार एवं बेहतरीन कलाकार थीं. परमपिता परमात्मा उनको अपने चरणों में स्थान दे तथा परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति दे. ओम शान्ति

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments