Saturday, November 19, 2022
HomeEntertainmentSonam Kapoor baby: आनंद आहूजा और सोनम कपूर के घर गूंजी किलकारियां,...

Sonam Kapoor baby: आनंद आहूजा और सोनम कपूर के घर गूंजी किलकारियां, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर काफी दिनों से चर्चा में बनी हुई थीं. अपनी शादी के चार साल बाद मां बनने को लेकर सोनम काफी उत्साहित थी और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कर वे हमेशा खुशी बयां करती थीं. लंबे इंतजार के बाद आज यानि शनिवार को सोनम ने एक बेटे को जन्म दिया है.इस बात का खुलासा नीतू कपूर ने किया है. 

नीतू कपूर ने सोनम -आनन्द की पोस्ट शेयर कर दी खुशखबरी

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और रणवीर कपूर की माँ नीतू कपूर ने यह खुशखबरी सोनम के सभी फैंस को दी है. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर किया है, जो सोनम और उनके पति आनंद आहूजा की तरफ से लिखा गया है. नीतू ने पोस्ट शेयर करते हुए अनिल कपूर और सुनीता कपूर को बधाई दी है.

Sonam Kapoor baby

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने लिखा नोट

इस पोस्ट में सोनम कपूर और आनंद  ने लिखा है कि -‘20.8.2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का दिल से स्वागत किया है. उन सभी डॉक्टर्स, नर्स, दोस्तों और परिवार का धन्यवाद जिन्होंने इस पूरे सफर में हमारा साथ दिया. ये सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल चुकी है. सोनम और आनंद.’

कोविड केसों के कारण हुआ था बेबी शावर कैंसिल 

सोनम कपूर ने अपने प्रेग्नेंसी की न्यूज लंदन से शेयर की थी,  इसके बाद वह जुलाई में मुंबई आ गई थीं. यहाँ पर पिता अनिल कपूर ने बेटी के लिए एक शानदार बेबी शावर प्लान किया था, लेकिन उनका बेबी शावर अचानक कैंसिल कर दिया गया. एक रिपोर्ट्स के अनुसार  इनविटेशन कार्ड बट जाने के बाद भी सोनम कपूर के परिवार ने बेबी शावर कैंसिल करने का फैसला मुंबई में बढ़ते कोविड-19 केस के कारण लिया था क्योंकि वे बेबी के लिए कोई रिस्क नहीं चाहते थे.

Sonam Kapoor baby

सोशल मीडिया पर लगा बधइयो का ताँता

एक्ट्रेस के बेटे को जन्म देने के बाद कपूर खानदान’ में जश्न का माहौल है. एक्ट्रेस के फैन्स भी सोशल मीडिया के जरिये  कॉमेंट्स कर सोनम कपूर और आनंद अहूजा को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. बेबी ब्वॉय पर प्यार लुटा रहे हैं इतना ही नहीं सोनम के चाहने वाले उनके बेटे की झलक पाने के लिए भी उत्साहित हो गए हैं.

सोनम कपूर के बेटे को जन्म देने पर इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स बेबी को हेल्दी रहने की दुआ दे रहे हैं. रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. अनिल कपूर के अलावा रिया कपूर, फराह खान समेत कई सेलेब्स ने यह पोस्ट शेयर की है.

Sonam Kapoor baby

सोनम कपूर ने 2018 में बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ मुंबई में धूमधाम से शादी की थी. शादी के चार बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. बॉलीवुड की स्टाइलिश अभिनेत्रियों में से एक सोनम कपूर प्रेग्नेंसी में भी फैशन गोल्स सेट करती नजर आईं. उनके मैटरनिटी शूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छा गई थीं. सोनम कपूर के बॉलीवुड कैरियर की बात करें तो काफी वक्त से एक्ट्रेस बडे़ पर्दे से दूर हैं.

अनिल कपूर ने लिखा नोट्स

अनिल कपूर ने लिखा, ’20 अगस्त 2022 को, हमें हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का अराइवल अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल गर्व, और नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए प्यार से फूला जा रहा है.’

Sonam Kapoor baby

इस नोट को उन्होंने अपने और अपनी पत्नी सुनीता के नाम के साथ-साथ, आनंद के पेरेंट्स- हरीश और प्रिया आहूजा के तरफ से साइन किया. अनिल ने लिखा, ‘खुशी में सराबोर ग्रैंड पेरेंट्स’. अपने नोट में अनिल कपूर ने एक्साइटेड आंटी और अंकल के लिए अपनी छोटी बेटी रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी, बेटे हर्षबर्धन कपूर और आनंद के भाई अनंत आहूजा का नाम लिखा.

अनिल कपूर ने इस पोस्ट के साथ कुछ भी कैप्शन नहीं लिखा सिर्फ एक ब्लैक हार्ट लगाया. अपनी पोस्ट में उन्होंने लेजेंड सिंगर बॉब मार्ले और द वेलर्स का गाना ‘थ्री लिटल बर्ड्स’ भी ऐड किया. सोनम की छोटी बहन रिया कपूर ने भी अनिल कपूर का ये नोट अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments