आज ही के दिन 1985 को अभिनेता अनिल कपूर और सुनीता कपूर के घर बालीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर का जन्म हुआ था. सोनम ने रणबीर कपूर के साथ सांवरिया फिल्म से बतौर एक्ट्रेस इस इंडस्ट्री में कदम रखा था. हालांकि अब सोनम कपूर पर्दे से दूर हैं और अपने पति के साथ लाइफ एन्जॉय कर रही हैं.सोनम कपूर इन दिनों लंदन में अपनी प्रेग्नेंसी एन्जॉय कर रही हैं. वह जल्द मां बनने वाली हैं.
अनिल कपूर ने सोनम के लिए ट्विट किया
एक्टर अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर आज आहूजा निवास में अपना 37वां बर्थडे मना रही हैं. इस खास मौके पर सोनम के पिता अनिल कपूर ने एक विशेष अंदाज में सोनम कपूर को बर्थडे विश किया है.
सोनम कपूर को जन्मदिन की बधाई देते हुए अनिल कपूर ने कैप्शन में लिखा, “सोनम कपूर, इस साल आपके साथ आपका जन्मदिन नहीं मना पाने के पीछे जो भी कारण हो लेकिन मुझे आशा है कि आने वाले दिनों जब आपसे मिलेगे तो हम अपने (ग्रैंड चाइल्ड) पोते को अपनी बाहों में पकड़ने के बहुत करीब होंगे.एक्टर ने आगे लिखा, “पेरेंटिंग आपके बच्चों के लिए खुश रहने के बीच एक कड़ी है क्योंकि वे अपना जीवन खुद बनाते हैं और दुखी होते हैं कि वे हमेशा आपके आसपास नहीं होते हैं … आप बहुत जल्द अपने लिए देखेंगे. जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी लड़की. हम आपको, आनंद और हमारे नन्हे राजकुमार और राजकुमारी को जल्द देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.
पति आंनन्द आहूजा ने कुछ ख़ास अंदाज में किया विश
सोनम कपूर को उनके पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) ने उन्हें खास अंदाज में विश किया है.आनंद आहूजा ने अपनी लविंग वाइफ के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है.तस्वीर के साथ आनंद ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सोनम.’ सोनम कपूर ने साल 2018 में अपने बॉयफ्रेंड आनंद आहूजा से शादी की थी। आनंद आहूजा ने उन्हें सगाई पर 90 लाख रुपये की अंगूठी पहनाई थी.